साइबर वर्ल्ड एक ऐसी जगह है जहां हर कोई एक नेटवर्क वाला जीवन जी रहा है । नेटवर्किंग से व्यवसाय पूरी तरह से साइबर दुनिया पर निर्भर है जिसने इसे बढ़ाया है व्यापार दुनिया भर में कुछ ही क्लिक के माध्यम से फैल गया
Image Credit: my-lord.inऐसे अपराध होते हैं जो कम्प्यूटर, इंटरनेट या मोबाइल टेक्नोलॉजी का उपयोग करके व्यक्तियों, कंपनियों या संस्थानों के प्रति किए जाते हैं। इसमें सोशल नेटवर्किंग साइटों, ईमेल, चैट रूम, नकली सॉफ्टवेयर, वेबसाइटों इत्यादि को शामिल किया गया है
Image Credit: my-lord.inपॉर्न वीडियो को आम बोलचाल में 'ब्लू फिल्म' भी कहते हैं. पॉर्न से जुड़े मामलों में आईटी (संशोधन) कानून 2008 की धारा 67(ए) और IPC की धारा 292, 293, 294, 500, 506 और 509 के अंतर्गत सजा का प्रावधान है
Image Credit: my-lord.inइंटरनेट की दुनिया का वो हिस्सा है, जहां तक आपका सर्च इंजन नहीं पहुंचता है. इन्हें स्पेशल वेब ब्राउजर से एक्सेस किया जा सकता है. जहां पर अवैध ड्रग्स, हथियार, चाइल्ड पॉर्न, फर्जी पासपोर्ट, पर्सनल पासवर्ड, हैकर्स आदि मिलते हैं
Image Credit: my-lord.inजैसे क्रैक या पायरेटेड सॉफ़्टवेयर, म्यूजिक, फ़िल्में, को डाउनलोड करना अवैध हो सकता है। सिनेमेटोग्राफी एक्ट 1952 के नियम उल्लंघन के दोषी पाए जाएंगे। इसके लिए न्यूनतम 3 साल औक 10 लाख रुपये जुर्माने का प्रावधान है
Image Credit: my-lord.inफिशिंग एक चालाकापनपूर्ण साइबर अपराध है. आमतौर पर फेक ईमेल, आकर्षक या चित्रित वेबसाइट्स, सोशल मीडिया मेसेज़ या अन्य ऑनलाइन संदेशों का उपयोग करके आपकी आपातकालीन जानकारी को हस्तांतरित करने का प्रयास किया जाता है
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!