क्या Registered डिजाइन की चोरी अपराध है?

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 03 Apr, 2023

पंजीकरण का आवेदन

व्यक्ति जिसका डिज़ाइन उसका मूल कार्य है वही व्यक्ति डिजाइन के पंजीकरण की मांग कर सकता है हालांकि अगर किसी ने उसके लेखक से डिजाइन और उसके अधिकार खरीदे हैं, तो वह व्यक्ति उस डिजाइन के पंजीकरण की मांग भी कर सकता है.

Image Credit: my-lord.in

डिजाइन का पंजीकरण

डिजाइनर का मूल काम ऐसा होना चाहिए जो पहले से प्रकाशित न हो,भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित नहीं किया होना चाहिए, साथ ही डिज़ाइन अश्लीलता या किसी की भावनाओं को ठेस ने पहुचाए

Image Credit: my-lord.in

पंजीकरण के बाद क्या?

जब कोई डिज़ाइनर अपने डिजाइन का रजिस्ट्रेशन करवाता है तो उसे उस डिजाइन का कॉपीराइट 10 साल के लिए मिल जाता है, जबकि डिज़ाइनर इसे 10 वर्ष ख़त्म होने से पहले एक विस्तार दाखिल करके इसे वर्षो के लिए बढ़ा सकते हैं.

Image Credit: my-lord.in

पंजीकृत डिजाइन की चोरी

अधिनियम की धारा 22 के अनुसार, किसी भी डिज़ाइन को उसके लेखक या उस व्यक्ति जिसके नाम पर यह पंजीकृत है की लिखित सहमति के बिना बेचने की अनुमति नहीं है.

Image Credit: my-lord.in

क्या है सजा का प्रावधान?

यदि कोई व्यक्ति डिजाइन अधिनियम की धारा 22 का उल्लंघन करता है, तो वह वसूली ऋण के रूप में पच्चीस हजार तक की राशि का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी होगा.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने से बचें, सजा हो सकती है

अगली वेब स्टोरी