किन मामलों में नहीं दायर की जा सकती है जनहित याचिका

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 28 May, 2023

PIL कहां फाइल की जा सकती है

बता दें कि आप भारतीय संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत किसी भी हाईकोर्ट में पीआईएल फाइल कर सकते हैं और संविधान के 32वें अनुच्छेद के तहत पीआईएल को सुप्रीम कोर्ट में फाइल किया जा सकता है

Image Credit: my-lord.in

पीआईएल के लिए जरूरी हैं ये दस्तावेज

बता दें कि पीआईएल फाइल करते समय याचिकाकर्ता के पास उन सभी लोगों का नाम और पता होना चाहिए जो परेशान हैं और उनका नाम और पता होना जरूरी है जिनसे इन लोगों को परेशानी है. मामले से जुड़े तथ्य, किस तरह का उल्लंघन हो रहा है उसकी जानकारी और इससे होने वाला कोई निजी फायदा की जानकारी भी होनी चाहिए

Image Credit: my-lord.in

इस मामले में नहीं फाइल हो सकती है PIL

बता दें कि सर्विसेज से जुड़े किसी भी मामले में पीआईएल फाइल नहीं की जा सकती है

Image Credit: my-lord.in

पेंशन समेत इन मैटर्स पर नहीं फाइल होगी

कोई मुद्दा अगर ग्रैच्युटी से जुड़ा हो, किसी की पेंशन के बारे में हो या फिर किसी की सैलरी से ताल्लुख रखता हो, तब भी पीआईएल नहीं फाइल की जा सकती है

Image Credit: my-lord.in

घर से जुड़े इन मामलों में

अगर कोई मुद्दा घर के मालिक और उनके किराएदारों के बीच है, तो इन्हें भी पीआईएल के जरिए नहीं सुलझाया जा सकता है.

Image Credit: my-lord.in

सरकार से जुड़े इन मुद्दों पर भी नहीं

सुप्रीम कोर्ट गाइडलाइन्स में शामिल मुद्दों को छोड़कर अगर केन्द्रीय सरकार, राज्य सरकार या फिर स्थानीय निकायों के खिलाफ कोई शिकायत हो, तो उसके लिए पीआईएल नहीं फाइल की जा सकती है

Image Credit: my-lord.in

शैक्षिक संस्थानों से जुड़ी दिक्कतें

अगर आपका मुद्दा किसी शैक्षिक संस्थान में अड्मिशन से जुड़ा है, तो बता दें कि इन्हें लेकर पीआईएल नहीं फाइल की जा सकती है

Image Credit: my-lord.in

pil9

हाईकोर्ट या निचली अदालत में याचिकाओं की सुनवाई जल्दी करवाने के लिए भी पीआईएल नहीं फाइल की जा सकती है

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: भारत में देह व्यापार कब बन जाता है अपराध- जानिये कानून

अगली वेब स्टोरी