पत्नी के साथ क्रूरता करते हैं तो तैयार रहें कारावास और जुर्माने के लिए

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 20 Apr, 2023

क्या है IPC में सज़ा

पत्नी के साथ क्रूरता को घरेलू हिंसा कहा जाता है. IPC की धारा 498A में सज़ा का प्रावधान किया गया है

Image Credit: my-lord.in

क्या कहती है धारा 498A

इसमें बताया गया है कि अगर ससुराल में किसी भी महिला के साथ उसके पति या पति के किसी भी रिश्तेदार द्वारा किसी भी तरह की क्रूरता की जाती है तो वह अपराध माना जाएगा

Image Credit: my-lord.in

धारा 498A में क्या है सज़ा

क्रूरता के मामले में दोषी साबित होने पर तीन साल के लिए जेल भेजा जाएगा साथ ही जुर्माने से भी किया जाएगा दण्डित

Image Credit: my-lord.in

क्रूरता का अर्थ क्या है

IPC की धारा 498A में क्रूरता शब्द का प्रयोग किया गया है और यह भी बताया गया है कि इस तरह के अपराध में क्रूरता का अर्थ क्या है? आइए डाले नज़र

Image Credit: my-lord.in

आत्महत्या के लिए उकसाना

पति या कोई भी रिश्तेदार महिला के साथ जानबूझ कुछ ऐसा करता है,जिससे महिला को मानसिक या शारीरिक रूप से चोट पहुँचता है या फिर वो आत्महत्या करने को विवश होती है तो वह क्रूरता माना जाएगा

Image Credit: my-lord.in

दहेज के लिए प्रताड़ित करना

शादी के बाद भी दहेज के नाम पर महिलाओं और उसके घर वालों को किसी संपत्ति या कीमती वस्तु की मांग कर परेशन करना क्रूरता माना जाएगा

Image Credit: my-lord.in

IPC की धारा 498A

दहेज के ऐसे ही लोभियों से बेटियों को बचाने के लिए इस धारा के तहत यह प्रावधान किया गया है

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Aaradhya Bachchan मामले में Delhi HC ने Google को भेजा समन

अगली वेब स्टोरी