Consumer Court में कैसे करें अपनी शिकायत दर्ज

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 24 Feb, 2023

Consumer Forum

जो उपभोक्ता के विवादों और शिकायतों के मामलों को देखता है, परखता है और फिर उपभोक्ताओं को इंसाफ दिलाता है वह Consumer Forum कहलाता है

Image Credit: my-lord.in

कहां करें शिकायत

उपभोक्ता इंसाफ के लिए कई तरह से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है- कोर्ट में जाकर, Online website से या फोन करके

Image Credit: my-lord.in

उपभोक्ता अदालत के तीन स्तर

शिकायत किस कोर्ट में की जाए यह खरीदे गए सामान के मूल्य पर निर्भर करता है- जिला उपभोक्ता अदालत, राज्य उपभोक्ता अदालत या राष्ट्रीय उपभोक्ता अदालत

Image Credit: my-lord.in

शिकायत दर्ज करने की शर्तें

शिकायत दर्ज कराने की अवधि सामग्री की खरीद से दो साल तक, शिकायत खरीदार द्वारा हो, और खरीदी गई सामग्री से जुड़े ज़रूरी कागज़ात होना आवश्यक है

Image Credit: my-lord.in

कब दर्ज करा सकते हैं शिकायत

एक उपभोक्ता जब खरीद की गई वस्तु या सेवा के बदले उचित प्रतिफल प्राप्त नहीं करता है, तब वह शिकायत दर्ज करा सकता है

Image Credit: my-lord.in

किसके खिलाफ दर्ज करें शिकायत

किसके खिलाफ दर्ज करें शिकायत

Image Credit: my-lord.in

शिकायत पर कितना शुल्क

उपभोक्ता अदालत में उपभोक्ता के रूप में शिकायत दर्ज कराने के लिए उपभोक्ता द्वारा खरीदी की गई वस्तु की कीमत के अनुसार शुल्क तय की गई है

Image Credit: my-lord.in

लीगल नोटिस

उपभोक्ता अदालत में शिकायत करने से पूर्व विपक्ष को एक फॉर्मल नोटिस भेजना चाहिए. कई बार विपक्ष समझौता कर सामग्री बदलना मंजूर कर लेता है

Image Credit: my-lord.in

Online शिकायत

ई-दाखिल पोर्टल पर उपभोक्ता National Consumer Helpline के साथ साथ वेबसाइट consumerhelpline.gov.in के जरिए अपनी शिकायत दर्ज करा सकते है

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: WhatsApp blackmailing क्या है? कैसे कानून से पाए मदद

अगली वेब स्टोरी