RTI कैसे फाइल करें - जानें पूरी प्रक्रिया
My Lord Team
Image Credit: my-lord.in | 09 Jun, 2023
RTI या सूचना का अधिकार हर नागरिक को सरकार के काम करने की प्रक्रिया पर सवाल उठाने और उससे जुड़ी कोई भी जानकारी पाने का अधिकार मिलता है
Image Credit: my-lord.in
RTI फाइल करने के लिए सबसे पहले आपको एप्लीकेशन लिखनी है. ये हिंदी, अंग्रेजी या भी क्षेत्रीय भाषा में होनी चाहिए
Image Credit: my-lord.in
याचिका में विषय से संबध राजकीय या केंद्रीय पब्लिक इन्फॉर्मेशन ऑफिसर को सम्बोधित करें और विषय, 'सूचना का अधिकार अधिनियम - 2005 के तहत सूचना की मांग' रखें
Image Credit: my-lord.in
याचिका में स्पष्ट रूप से सवाल, मांग को लिखें, फिर सम्बद्ध अधिकारी को या विभाग को ये याचिका भेजें
Image Credit: my-lord.in
याचिका को फाइल करने के लिए आपको कैश, बैंक ड्राफ्ट, मनी ऑर्डर या फिर कोर्ट फी स्टैम्प के रूप में दस रुपये भी देने होंगे
Image Credit: my-lord.in
याचिका को भेजते वक़्त अपना पूरा नाम, अपना पता, अपने कॉन्टैक्ट डिटेल्स, ईमेल एड्रेस, अपने शहर का नाम जरूर लिखें
Image Credit: my-lord.in
इसे सबमिट करने से पहले इसकी एक प्रति और सब्मिट करने के बाद मिला स्वीकृति-पत्र संभालकर रखें
Image Credit: my-lord.in
पढ़ने के लिए धन्यवाद!
Next: क्या मृत व्यक्ति का भी टैक्स रिटर्न भरना पड़ता है?
अगली वेब स्टोरी