Online FIR या e-FIR सामान्य FIR की तरह ही होती है जिसमें घर बैठे ही व्यक्ति कंप्यूटर या मोबाइल की मदद से किसी भी समय FIR दर्ज करा सकता है.
Image Credit: my-lord.inऑनलाइन FIR किसी समय, कोई भी व्यक्ति (किसी भी उम्र का), दर्ज करा सकता है जो कि देश का नागरिक है, विदेशी के मामले में आपको पहले नियंत्रण कक्ष में सूचना देनी होगी.
Image Credit: my-lord.inसबसे पहले गूगल पर संबंधित राज्य या शहर का नाम लिखकर Online FIR टाइप करना होगा. इसके बाद आपको उस राज्य या शहर के पुलिस पोर्टल का लिंक सामने आएगा.
Image Credit: my-lord.inलिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां बीच में CCTNS Citizen Portal दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें और अपनी SSO आईडी डालें.
Image Credit: my-lord.inअपने मोबाइल में CCTNS Portal पर सेल्फ रजिस्टर कर मोबाइल नंबर या ईमेल की सहायता से SSO आईडी बना सकते है जिसके बाद एक लॉगिन आईडी पासवर्ड मिलेगा.
Image Credit: my-lord.inअपनी SSO आईडी दर्ज कर लॉगइन करने पर, यहां e-FIR फार्म पर आपको नई शिकायत व अलग अलग राज्यों में अलग-अलग ऑप्शन मिलते है.
Image Credit: my-lord.inपेज पर शिकायतकर्ता का नाम, माता-पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर, e-mail, अपराध की तारीख, स्थान, समय, पीड़ित की सूचना, आदि जानकारी भर कर सबमिट क्लिक करें.
Image Credit: my-lord.inOnline FIR दर्ज करने पर 24 घंटे के भीतर स्थानीय पुलिस एक पुलिसकर्मी को अधिकारी नियुक्त करेगा जो FIR की प्रिंट कॉपी पर आपके हस्ताक्षर लेगा और जांच शुरू करेगा.
Image Credit: my-lord.inOnline FIR में अभी गुमशुदगी, चोरी की शिकायत, जैसे अपराधों की FIR दर्ज करने की सुविधा दी जा रही है. बेहद गंभीर मामलों में FIR पुलिस थाने में ही दर्ज करानी पड़ती है.
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!