भारत में निःशुल्क विधिक सहायता का फायदा कैसे उठाएं?

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 06 Jun, 2023

क्या है निःशुल्क विधिक सहायता?

भारतीय संविधान में एक अधिनियम है जिसके तहत, जरूरतमंदों को निःशुल्क न्याय मिल सकता है। सरकार उनके वकील का खर्चा उठाएगी

Image Credit: my-lord.in

किस अधिनियम के तहत है ये प्रावधान

भारतीय संविधान के 'विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987' के तहत दो श्रेणियों के लोगों को निःशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जाती है

Image Credit: my-lord.in

किन स्तरों पर उपलब्ध है ये सेवा

बता दें कि निःशुल्क विधिक सहायता जिला (District), राज्य (State) और राष्ट्रीय स्तर पर काम करता है। आप हर स्तर पर न्याय पा सकते हैं

Image Credit: my-lord.in

क्या है NALSA?

'विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987' के तहत 'राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण' (NALSA) है जिसके तहत वो लोग न्याय प्राप्त कर सकते हैं जो आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं

Image Credit: my-lord.in

कौन उठा सकता है इस सेवा का फायदा?

निःशुल्क विधिक सहायता का फायदा उठाने के लिए पहली श्रेणी वो है जिनमें महिलाएं, अनुसूचित जनजाति-अनुसूचित जाति और बच्चे शामिल हैं

Image Credit: my-lord.in

इनके लिए भी निःशुल्क विधिक सेवा

दूसरी श्रेणी में वो लोग हैं, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और जो गरीबी रेखा के नीचे (Below Poverty Line) जीवन यापन कर रहे हैं

Image Credit: my-lord.in

कैसे करें आवेदन?

इस सहायता के तहत सरकार आपको एक वकील देती है जिसका खर्चा वो खुद उठाती है। इस सेवा का आवेदन आप अदालत परिसर में बने ऑफिस में जाकर कर सकते हैं। अगर जांच के बाद आपकी अर्जी मंजूर हुई, तो आपको यह सहायता मिल जाएगी

Image Credit: my-lord.in

माफ हो सकती है कोर्ट फीस

सरकार आपको एक वकील तो देगी ही, लेकिन अगर आप जिस संपत्ति को लेकर केस लड़ रहे हैं, वो आपकी इकलौती संपत्ति है, तो आपकी कोर्ट फीस भी माफ हो सकती है। केस जीतने के बाद आपको सबसे पहले उसका भुगतान करना होगा

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: कोर्ट द्वारा रेप विक्टिम 'मांगलिक' है या नहीं चेक करने का आदेश हुआ स्थगित

अगली वेब स्टोरी