कितनी होती है High Court जज की सैलरी?

Ananya Srivastava

Image Credit: my-lord.in | 12 Jul, 2023

संविधान में है HC जज की सैलरी का प्रावधान

भारतीय संविधान में निहित 'उच्च न्यायालय न्यायाधीश (वेतन और सेवा शर्त) अधिनियम, 1954' के तहत एक उच्च न्यायालय की सैलरी और अन्य विशेषाधिकारों के बारे में बताया गया है

Image Credit: my-lord.in

HC के मुख्य न्यायाधीश की सैलरी

इस अधिनियम के अनुसार हाई कोर्ट चीफ जस्टिस को हर महीने ढाई लाख रुपये (Rs 2,50,000/-) सैलरी मिलती है, उनकी पेंशन पंद्रह लाख रुपये (Rs 15,00,000/-) प्रति साल है

Image Credit: my-lord.in

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के भत्ते

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को डियरनेस रिलीफ, बीस लाख रुपये ग्रैच्युटी, आठ लाख रुपये साज-सज्जा भत्ता, 34 हजार रुपये प्रति माह सत्कार भत्ता और सैलरी का 24% मकान किराया भत्ता के रूप में मिलता है

Image Credit: my-lord.in

हाईकोर्ट जज का वेतन

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को दो लाख पच्चीस हजार रुपये (Rs. 2,25,000/-) प्रति माह सैलरी मिलती है और साढ़े तेरह लाख रुपये (Rs. 13,50,000/-) पेंशन दी जाती है

Image Credit: my-lord.in

उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के भत्ते

हाईकोर्ट जज को डियरनेस अलाउएंस, बीस लाख रुपये (Rs 20,00,000/-) ग्रैच्युटी, छह लाख रुपये 'साज-सज्जा भत्ता', 27 हजार रुपये (Rs 27,000/-) 'सत्कार भत्ता' और सैलरी का 24 प्रतिशत 'मकान किराया भत्ता' के तौर पर मिलता है

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: क्यों चर्चा में है Places of Worship Act?

अगली वेब स्टोरी