उम्र कैद का अर्थ है ताउम्र जेल की चारदीवारी में जीवन बिताने की सजा
Image Credit: my-lord.inऐसा कानून में कही नहीं लिखा की उम्र कैद कितने साल की होगी
Image Credit: my-lord.inसाल 2012 में सुप्रीम कोर्ट ने भी साफ़ किया था कि उम्र कैद का मतलब ताउम्र कैद की सज़ा है
Image Credit: my-lord.inकोर्ट का काम सज़ा सुनाना है, उसपर अमल करवाना राज्य का काम है. ये उन पर है की वो कैदी को 14 साल रखते है या उम्र भर
Image Credit: my-lord.inउम्र कैद की सजा होने पर कम से कम 14 साल जेल में रहना होता है
Image Credit: my-lord.inऐसा कुछ नहीं होता है. जेल में एक दिन 24 घंटे का ही होता है
Image Credit: my-lord.inये अपराधी के व्यवहार पर निर्भर करता है. उसका व्यवहार अच्छा है तो उसे 14 साल के बाद रिहाई दी जा सकती है
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!