जिन मामलों में गवाहों को कोई खतरा होता है उनके लिए कमजोर गवाह बयान योजना (Vulnerable Witness Deposition Scheme) की शुरुआत की गई
Image Credit: my-lord.inकमजोर गवाह बयान योजना का मुख्य उद्देश्य है खतरों का आकलन कर सुरक्षा उपायों के आधार पर कमजोर गवाह को सुरक्षा प्रदान करना
Image Credit: my-lord.inसुप्रीम कोर्ट ने कमजोर गवाहों के अर्थ का विस्तार कर, इसमें यौन उत्पीड़न पीड़ितों, मानसिक बीमारी वाले लोगों और बोलने या सुनने में अक्षम लोगों को भी शामिल किया
Image Credit: my-lord.inइसके तहत गवाहों को होने वाले खतरे को तीन श्रेणियों में बांटा गया, श्रेणी 'ए' के अनुसार, जब गवाह और उसके परिवार के जीवन को खतरा हो
Image Credit: my-lord.inश्रेणी 'बी',जांच/मुकदमे के दौरान या उसके बाद गवाह या उसके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा, प्रतिष्ठा या संपत्ति को खतरा हो
Image Credit: my-lord.inश्रेणी 'सी' के तहत, जांच/मुकदमे के दौरान या उसके बाद गवाह या उसके परिवार के सदस्य, प्रतिष्ठा या संपत्ति को परेशान करने या डराने-धमकाने की नौबत आती है
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!