कमजोर गवाहों की कानून कैसे करता है रक्षा?

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 01 Jul, 2023

कमजोर गवाह बयान योजना

जिन मामलों में गवाहों को कोई खतरा होता है उनके लिए कमजोर गवाह बयान योजना (Vulnerable Witness Deposition Scheme) की शुरुआत की गई

Image Credit: my-lord.in

योजना का उद्देश्य

कमजोर गवाह बयान योजना का मुख्य उद्देश्य है खतरों का आकलन कर सुरक्षा उपायों के आधार पर कमजोर गवाह को सुरक्षा प्रदान करना

Image Credit: my-lord.in

कमजोर गवाह में शामिल लोग

सुप्रीम कोर्ट ने कमजोर गवाहों के अर्थ का विस्तार कर, इसमें यौन उत्पीड़न पीड़ितों, मानसिक बीमारी वाले लोगों और बोलने या सुनने में अक्षम लोगों को भी शामिल किया

Image Credit: my-lord.in

गवाह संरक्षण योजना 2018

इसके तहत गवाहों को होने वाले खतरे को तीन श्रेणियों में बांटा गया, श्रेणी 'ए' के अनुसार, जब गवाह और उसके परिवार के जीवन को खतरा हो

Image Credit: my-lord.in

सुरक्षा, प्रतिष्ठा या संपत्ति पर खतरा

श्रेणी 'बी',जांच/मुकदमे के दौरान या उसके बाद गवाह या उसके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा, प्रतिष्ठा या संपत्ति को खतरा हो

Image Credit: my-lord.in

डराने-धमकाने की नौबत

श्रेणी 'सी' के तहत, जांच/मुकदमे के दौरान या उसके बाद गवाह या उसके परिवार के सदस्य, प्रतिष्ठा या संपत्ति को परेशान करने या डराने-धमकाने की नौबत आती है

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: क्या था रॉलेट एक्ट? क्यों था ये काला कानून -जानिये

अगली वेब स्टोरी