सुप्रीम कोर्ट का जज कोई कैसे बनता है? जानिए नियुक्ति प्रक्रिया

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 19 May, 2023

2 जजों की सुप्रीम कोर्ट में शपथ

देश की सर्वोच्च अदालत में आज के दिन मुख्य न्यायाधीश डी वाई चन्द्रचूड़ ने नवनियुक्त जज Justice KV Viswanathan और Justice Prashant Kumar Mishra को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, शपथ लेने वालों में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और एडवोकेट केवी विश्वनाथन शामिल हैं

Image Credit: my-lord.in

SC कॉलेजियम की सिफारिश

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की तरफ से 16 मई को दोनों नामों की सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त करने के लिए केंद्र से सिफारिश हुई थी. केंद्र द्वारा इन नामों पर मुहर लगने के बाद राष्ट्रपति की तरफ से इन दोनों की नियुक्ति लेटर जारी कर दिया गया है. आइये समझते है कि सुप्रीम कोर्ट के जज की नियुक्ति कैसे होती है, क्या कोई परीक्षा होती है या फिर किसी योग्यता के आधार पर होती है?

Image Credit: my-lord.in

जजों की नियुक्ति कैसे होती है?

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124(2) के तहत, सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा सर्वोच्च न्यायालय तथा उच्च न्यायालयों के ऐसे न्यायाधीशों की सलाह (परामर्श) के बाद की जाती है, जिनसे परामर्श करना वह अनिवार्य समझते हों. राष्ट्रपति सुप्रीम कोर्ट के अन्य जजों की नियुक्ति में भारत के चीफ जस्टिस से परामर्श करता है लेकिन CJI की नियुक्ति में वह किसी से परामर्श करने के लिए बाध्य नहीं है

Image Credit: my-lord.in

जजों की नियुक्ति हेतु योग्यता

संविधान के अनुच्छेद 124(3) में सुप्रीम कोर्ट जजों की योग्यताओं के बारे बताया गया है, कि - वह भारत का नागरिक होना चाहिए; उसके पास एलएलबी/एलएलएम की डिग्री होनी चाहिए; उसे कम से कम 5 साल के लिए हाई कोर्ट का जज होना चाहिए या उसे 10 साल के लिए हाई कोर्ट का वकील होना चाहिए; या फिर राष्ट्रपति के अनुसार वह एक असाधारण न्यायविद हो

Image Credit: my-lord.in

सुप्रीम कोर्ट में जजों के नियुक्ति की प्रक्रिया

सुप्रीम कोर्ट के जज की नियुक्ति के लिए देश के चीफ जस्टिस की राय सुप्रीम कोर्ट के चार सीनियर मोस्ट जज के कॉलेजियम के सलाह से होनी चाहिए. यदि अगले सीजेआई चार सीनियर मोस्ट जजों में से एक नहीं हैं, तो उन्हें कॉलेजियम का हिस्सा बनाया जाएगा क्योंकि जजों के सेलेक्शन में उनका भी हाथ होना चाहिए क्योंकि वो देश के CJI के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान कार्यरत होंगे

Image Credit: my-lord.in

सीनियर मोस्ट जज की राय महत्वपूर्ण

CJI सुप्रीम कोर्ट के उस सीनियर मोस्ट जज की राय जानेंगे जो, उस हाईकोर्ट से आते हैं जहां से अनुशंसित व्यक्ति का नाम आता है. यदि उस जज को सम्बंधित व्यक्ति की योग्यता के बारे में नहीं पता तो यह सलाह दूसरे सीनियर मोस्ट सुप्रीम कोर्ट जज से लेनी होती है

Image Credit: my-lord.in

राष्ट्रपति की सहमति

CJI की तरफ से कॉलेजियम की अंतिम सिफारिश प्राप्त होने के बाद, केंद्रीय कानून मंत्री अपनी सिफारिशों को प्रधानमंत्री के पास रखते हैं, और फिर ये राष्ट्रपति की सहमति के उपरान्त न्याय विभाग में भारत सरकार के सचिव की तरफ से चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को सूचना दी जाती है

Image Credit: my-lord.in

नियुक्ति का लेटर जारी

इसके बाद राष्ट्रपति की तरफ से जजों की नियुक्ति के वारंट पर हस्ताक्षर किए जाते हैं, और न्याय विभाग में भारत सरकार के सचिव नियुक्ति की घोषणा करते हैं. इसके बाद भारत के राजपत्र में सम्बंधित अधिसूचना जारी की जाती है

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: The Kerala Story: CJI ने क्यों कहा कि वो इस फिल्म को देखेंगे?

अगली वेब स्टोरी