जेल में कैसे मिलता है VIP कैदी का दर्जा?

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 04 Apr, 2023

जेल में कैसे मिलता है VIP कैदी का दर्जा ?

हर एक राज्य सरकार के पास अपना एक जेल मैन्युअल होता है , जिसके तहत उनके पास जेल के अंदर कानून और नियम बदलने का अधिकार होता है. जेल मैनुअल के अनुसार, कैदियों को उनकी स्थिति और आर्थिक प्रोफ़ाइल के आधार पर 'VIP Status' के लिए आवेदन करने का अधिकार है.

Image Credit: my-lord.in

वीआईपी सेल में क्या है सुविधाएं ?

वीआईपी सेल कह लिजिये या सुपीरियर क्लास सुविधा, इसमें कैदी के लिए एक मेज साथ ही सोने के लिए एक लकड़ी का तख्त, अखबार, दरी, कॉटन की चादर, मच्छरदानी, एक जोड़ी चप्पल, कूलर, बाहर का खाना या जेल में खाना अलग से भी बनाया जा सकता है.

Image Credit: my-lord.in

क्या पैसे देकर मिलती है सुविधाएं ?

जी हाँ पैसे देकर पाई जा सकती है वीआईपी सुविधाएं। खबरों के अनुसार, तिहाड़ जेल में कैद 'सहारा इंडिया' के चेयरमैन 'सुब्रत राय' ने कारोबार में नुकसान न हो इस वजह से उन्होंने वातानुकूलित कमरा, पश्चिमी शैली के शौचालय, मोबाइल फोन, WiFi और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा के लिए भुगतान किया.

Image Credit: my-lord.in

विशेषाधिकार के खिलाफ विरोध

वर्ष 2014 में दिल्ली की तिहाड़ जेल के सुरक्षा वार्ड में बंद 175 कैदियों ने वीवीआईपी सेवा के खिलाफ विरोध जताते हुए सात दिनों तक भूख हड़ताल की थी. बंदियों ने आरोप लगाया था की पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला, यूपी के सांसद धनंजय कुमार और मनु शर्मा जैसे वीवीआईपी कैदियों को रिश्वत लेकर वीआईपी सुविधाएं मुहैया करवाई गई .

Image Credit: my-lord.in

आम कैदियों को सुविधाएं

एक आम कैदी को खाने के लिए एक प्लेट, एक गिलास और सोने के लिए दरी, कंबल दिया जाता है. साथ ही सुबह 5 बजे उठा दिया जाता है और उन्हें काम पर लगा दिया जाता है जैसे कि पौधों को पानी देना, कारागार परिसर की सफाई करना, जैसे अनेक काम कराए जाते है.

Image Credit: my-lord.in

कूपन सिस्टम का इस्तेमाल

कुछ जेल में कैदियों के लिए एक कैंटीन होती है,जेल में चलने वाले पैसे कूपन के रूप में होते हैं और ये अलग अलग वैल्यू के होते हैं. कूपन पुराने जमाने के सिनेमा की टिकट की तरह होते हैं और ये 1,2,5, 10, 20 की वैल्यू के होते हैं.

Image Credit: my-lord.in

कूपन से क्या खरीद सकते है

जेल की कैंटीन में रोज के इस्तेमाल के सामान मिलते हैं. यहां से कैदी साबुन, टूथपेस्ट, इनरवियर जैसी कई चीजें खरीदी जा सकती है. ऐसे में, इन सामानों की खरीदारी करने के लिए कूपन का इस्तेमाल किया जाता है

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: क्या Registered डिजाइन की चोरी अपराध है?

अगली वेब स्टोरी