सुकेश चंद्रशेखर तमिलनाडु के मदुरै का रहने वाला है जिसने 2006 में पहले ठगी को अंजाम दिया उसके बाद कई बार गिरफ्तार भी हुआ. सुकेश ने कई नामचीन लोगों को अपना शिकार बनाया है. इसकी सबसे बड़ी धोखाधड़ी 200 करोड़ की है जिसके आरोप में वो जेल में है.
Image Credit: my-lord.inचुनाव आयोग के अधिकारियों को रिश्वत देने के मामले में सुकेश तिहाड़ जेल में बंद था. तभी उसे पता चला कि उद्योगपति शिविंदर मोहन सिंह भी उसी जेल में बंद हैं. यहीं से उसने शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह को अपने जाल में फंसाकर उनसे 40 ट्रांजेक्शन करवाकर 200 करोड़ रुपयों की ठगी कर ली. जिसके बाद ईडी को शक हुआ. फिर कहानी की परत दर परत खुलती गई.
Image Credit: my-lord.in200 करोड़ मनीलांडरिंग की जांच जब शुरु हुई तो जैकलीन भी ईडी के रडार पर आ गईं. जैकलीन पर सबसे बड़ा आरोप है कि वो मुख्य आरोपित सुकेश चंद्रशेखर के बेहद करीब थीं और वो उससे महंगे तोहफे लेती थीं. वो भी ये जानते हुए कि सुकेश कौन है. ईडी के अनुसार, जैकलीन भी इस केस में बराबर गुनाहगार हैं.
Image Credit: my-lord.inजैकलीन और सुकेश को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने घंटों आमने-सामने बिठाकर पूछताछ किया. सूत्रों के मुताबिक जैकलीन से कुल 39 सवाल पूछे गए. जैकलीन ने बताया कि सुकेश से उनकी पहली बार बात फरवरी 2021 में वॉट्सऐप कॉल के जरिये हुई थी. अप्रैल 2021 से दोनों की बातचीत रोजाना होने लगी. इस दैरान उन्होंने महंगे गिफ्ट लेने की बात कबूली थी.
Image Credit: my-lord.inसुकेश ने तिहाड़ को आलीशान बंगले में तब्दील कर दिया था. जैकलीन के मुताबिक, जब भी वो दोनों वीडियो चैट करते थे तो ये महाठग कैदी नंबर की जर्सी न पहनकर ब्रांडेड टीशर्ट या फिर शर्ट्स में होता था ताकि शक ना हो.
Image Credit: my-lord.inजेल में जब सिग्नल की परेशानी होती तो सुकेश जैकलीन को बताता था कि वो अपनी नोएडा वाली फैक्ट्री से उन्हें कॉल करता है और इसलिए सिग्नल्स नहीं आते.
Image Credit: my-lord.inजैकलीन के अलावा नोरा फतेही से भी जब इसका रिश्ता सामने आया तो हर कोई हैरान था. महंगे गिफ्ट्स भिजवाकर ये एक्ट्रेस को इंप्रेस करता था और दोस्ती करता था. इतने लंबे समय तक इसने किसी को एहसास ही नहीं होने दिया कि वो जेल में बंद एक कैदी है.
Image Credit: my-lord.inजनवरी 2022 में जैकलीन की कुछ अतरंगी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री के साथ एक शख्स नजर आ रहा था, जिसका नाम सुकेश चंद्रशेखर है. तब से ही दोनों के लिंक अप की और खबरें आने लगीं .
Image Credit: my-lord.inईडी के मुताबिक सुकेश ने फरवरी, 2021 और अगस्त 2021 के बीच जैकलिन फर्नांडीस और उनके परिवार को दिए तोहफों पर 7 करोड़ रूपये खर्च किए.
Image Credit: my-lord.inफिलहाल इस मामले में 15 नवंबर से जैकलीन 2 लाख रुपये के निजी मुचलके पर जमानत पर है. उसे अदालत की अनुमति के बिना देश छोड़ने की मनाही है.
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!