FIR दर्ज हुई है आपके खिलाफ? इस प्रक्रिया को अपनायें

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 10 Jul, 2023

पुलिस थाने से फोन कॉल

जब कभी आपके पास पुलिस थाने से कोई फोन कॉल आता है और आपको पता चलता है कि आपके विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है और आपको थाने आने के लिये कहा जाता है

Image Credit: my-lord.in

FIR किस थाने में दर्ज

सर्वप्रथम, आप यह पता करने कि कोशिश करें कि आपके खिलाफ किस थाने में एफआईआर दर्ज हुई है

Image Credit: my-lord.in

किन धाराओं के तहत दर्ज FIR

उस थाने में फोन कॉल के माध्यम से पता करें कि आप के खिलाफ किस अपराध में या किन -किन धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज हुई है

Image Credit: my-lord.in

अग्रिम जमानत से जुड़े नियम

Criminal Procedure Code के अनुच्छेद 438 के तहत ऐसी जमानत देने की शक्ति सेशन न्यायालय और उच्च न्यायालय को दी गई है। यह दोनों न्यायालय किसी अपराध में आरोपी को गिरफ्तारी के पहले ही जमानत दे सकते हैं

Image Credit: my-lord.in

वकील से संर्पक

सभी जानकारी को प्राप्त करने के पश्चात वकील से संर्पक करें और उससे कानूनी सलाह लें, और जो भी मामला आपके विरुद्ध बनता हो उससे निजात पाने के लिए आप पुलिस थाने से या फिर न्यायालय से जमानत लेने के लिए आवेदन कर सकते है

Image Credit: my-lord.in

CrPC Section 482

हाईकोर्ट में CrPC की धारा 482 के तहत जब एप्लीकेशन दी जाती है और फिर सुनवाई होती है और अगर कोर्ट को लगता है कि आपने जो भी प्रमाण या सबूत पेश दिए हैं वो सही हैं, और वो आपकी बेगुनाही को साबित करते हैं तो कोर्ट उस FIR को खारिज करने का आदेश देती है

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Cyber World से जुड़े इन अपराधों से बचें!

अगली वेब स्टोरी