Extra-Judicial Confession को स्वीकार करने के आधार

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 03 Mar, 2023

अतिरिक्त न्यायिक संस्वीकृति

अतिरिक्त न्यायिक संस्वीकृति का अर्थ "न्यायाधीश या मजिस्ट्रेट के अलावा अन्य किसी व्यक्ति के साथ बातचीत के दौरान आरोपी व्यक्ति द्वारा अपराध की स्वतंत्र और स्वैच्छिक स्वीकारोक्ति" से है.

Image Credit: my-lord.in

साक्ष्य अधिनियम की धारा 24

धारा 24 एक न्यायिक अधिकारी के अलावा किसी अन्य प्राधिकारी को दी गई संस्वीकृति की स्वीकार्यता और उनकी स्वीकार्यता के लिए निर्धारित शर्तों से संबंधित है.

Image Credit: my-lord.in

साक्ष्य अधिनियम की धारा 27

यह धारा अभियुक्त पुलिस हिरासत में दी गई जानकारी के परिणामस्वरूप खोजे गए तथ्य की स्वीकार्यता से संबंधित है.

Image Credit: my-lord.in

सबूत से प्रमाणित

यदि अदालत किसी अतिरिक्त न्यायिक संस्वीकृति के आधार पर निर्णय देती है तो एक स्वतंत्र विश्वसनीय सबूत से संस्वीकृति को प्रमाणित होना चाहिए

Image Credit: my-lord.in

स्वैच्छिक संस्वीकृति

अतिरिक्त न्यायिक संस्वीकृति, अगर स्वैच्छिक है तो अदालत द्वारा उस पर भरोसा किया जा सकता है.

Image Credit: my-lord.in

विश्वसनीयता प्रमाण

सजा का आधार अतिरिक्त न्यायिक संस्वीकृति हो सकती है यदि जिसके समक्ष वह संस्वीकृति दी गई थी, उसकी विश्वसनीयता एक कठोर परीक्षण के आधार पर प्रमाणित हो गई है.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: महिलाओं को सशक्त कर रहा है Equal Remuneration Act

अगली वेब स्टोरी