अतिरिक्त न्यायिक संस्वीकृति का अर्थ "न्यायाधीश या मजिस्ट्रेट के अलावा अन्य किसी व्यक्ति के साथ बातचीत के दौरान आरोपी व्यक्ति द्वारा अपराध की स्वतंत्र और स्वैच्छिक स्वीकारोक्ति" से है.
Image Credit: my-lord.inधारा 24 एक न्यायिक अधिकारी के अलावा किसी अन्य प्राधिकारी को दी गई संस्वीकृति की स्वीकार्यता और उनकी स्वीकार्यता के लिए निर्धारित शर्तों से संबंधित है.
Image Credit: my-lord.inयह धारा अभियुक्त पुलिस हिरासत में दी गई जानकारी के परिणामस्वरूप खोजे गए तथ्य की स्वीकार्यता से संबंधित है.
Image Credit: my-lord.inयदि अदालत किसी अतिरिक्त न्यायिक संस्वीकृति के आधार पर निर्णय देती है तो एक स्वतंत्र विश्वसनीय सबूत से संस्वीकृति को प्रमाणित होना चाहिए
Image Credit: my-lord.inअतिरिक्त न्यायिक संस्वीकृति, अगर स्वैच्छिक है तो अदालत द्वारा उस पर भरोसा किया जा सकता है.
Image Credit: my-lord.inसजा का आधार अतिरिक्त न्यायिक संस्वीकृति हो सकती है यदि जिसके समक्ष वह संस्वीकृति दी गई थी, उसकी विश्वसनीयता एक कठोर परीक्षण के आधार पर प्रमाणित हो गई है.
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!