भांग और गांजे को कई लोग एक ही समझते है, ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि इन दोनों को ही कैनेबिस के पौधों से ही बनाया जाता है. इसलिए पहले दोनों के बीच अंतर संझते है.
Image Credit: my-lord.inभांग को कैनेबिस के पौधे की पत्तियों से तैयार किया जाता है.
Image Credit: my-lord.inगांजे को कैनेबिस के फूल से तैयार किया जाता है. इसके फूल को सुखाकर ये तैयार होता है.
Image Credit: my-lord.inNDPS Act 1985 के तहत फल और फूल के इस्तेमाल पर बैन लगा दिया जबकि पत्तियों के इस्तेमाल पर रोक नहीं लगाई।
Image Credit: my-lord.inक्योंकि भांग को पौधे की पत्तियों से बनाया जाता है, इसलिए ये NDPS Act के तहत legal मानी गई.
Image Credit: my-lord.inसाल 1985 से पहले गांजा भारत में पूरी तरह लीगल था.इसकी खुले में खरीद हो सकती थी.
Image Credit: my-lord.inAssam ऐसा राज्य है, जिसके द्वारा अलग से कानून बनाकर भांग पर भी रोक लगाई गई है.
Image Credit: my-lord.inमहाराष्ट्र में भांग को उगाना, रखना, इस्तेमाल करना या उससे बने किसी भी पदार्थ का सेवन बगैर लाइसेंस के करना गैर कानूनी है.
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!