मुख्तार अंसारी को अवधेश राय हत्याकांड में मिली उम्रकैद

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 05 Jun, 2023

एमपी-एलएलए कोर्ट ने सुनाई सजा

वाराणसी की विशेष न्यायाधीश (एमपी-एलएलए ) कोर्ट ने 30 साल से अधिक पुराने हत्या के मामले, जिसमे कांग्रेस नेता अवधेश राय की हत्या हुई थी, गैंगस्टर-नेता मुख्तार अंसारी को सोमवार को दोषी करार दिया और उम्रकैद की सजा सुनाई है

Image Credit: my-lord.in

मुख्तार अंसारी को मिली उम्रकैद

इस हत्याकांड में मामले में अजय राय ने प्राथमिकी में मुख्तार अंसारी, भीम सिंह और पूर्व विधायक अब्दुल कलीम के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज किया गया था. एक वकील ने संवाददाताओं को बताया, "मुख्तार को 1991 के अवधेश राय हत्या मामले में दोषी ठहराया गया है"

Image Credit: my-lord.in

कैसे हुई अवधेश राय की हत्या?

तीन अगस्त 1991 को कांग्रेस नेता अजय राय और उनके भाई अवधेश वाराणसी में अपने घर के दरवाजे पर खड़े थे, तभी अंसारी समेत कुछ कार सवार हमलावर वहां आए और उन्होंने अवधेश को गोली मार दी। अवधेश राय को वाराणसी के कबीरचौरा स्थित अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था

Image Credit: my-lord.in

अजय राय ने क्या कहा

घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय राय ने कहा कि, "यह हमारे कई वर्षों के इंतजार का अंत है, मैंने, मेरे माता-पिता, अवधेश की बेटी और पूरे परिवार ने सब्र रखा था और हम मुख्तार अंसारी के आगे नहीं झुकें. सरकारें आयीं, गईं और मुख्तार ने खुद को मजबूत किया। लेकिन हमने हार नहीं मानी. आज अदालत ने मुख्तार को मेरे भाई की हत्या के मामले में दोषी ठहराया है’’

Image Credit: my-lord.in

दूसरे मामले में 10 वर्ष की कैद

इसके पहले अप्रैल महीने में, गाजीपुर जिले की विशेष एमपी एमएलए कोर्ट ने बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी, उनके भाई और बसपा सांसद अफजाल अंसारी को अपहरण और हत्या के मामले में दोषी करार देते हुए मुख्तार को 10 साल जेल की सजा के साथ पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया था. गैंगस्टर एक्ट के तहत मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी को भी चार साल की जेल की सजा सुनाई

Image Credit: my-lord.in

विधायक कृष्णानंद राय की हत्या

अंसारी भाईयो पर वर्ष 1996 में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी और कोयला व्यवसायी नंदकिशोर रूंगटा के अपहरण और 2005 में भारतीय जनता पार्टी के विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में शामिल होने का मामला दर्ज किया गया था. गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बासनिया चट्टी में नवंबर 2005 को बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय समेत 7 लोगो की हत्या कर दी गई थी

Image Credit: my-lord.in

AK47 से 500 से ज्यादा गोलियां चलाई गयी

गाजीपुर की पारिवारिक सीट हार जाने से नाराज मुख्तार अंसारी द्वारा हत्याकांड को अंजाम देते हुए विधायकी के दूसरे ही साल में एक बुलेटप्रुफ वाहन के अंदर ही भाजपा विधायक की हत्या कर दी गयी. रिपोर्ट्स के अनुसार, कृष्णानंद राय की गाड़ी पर एके 47 से 500 से ज्यादा गोलियां चलाई गयी थी. इस हमले में विधायक के साथ ही गाड़ी में मौजूद सभी 7 लोग मारे गए

Image Credit: my-lord.in

मुख्तार ने २०२२ का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा

मऊ सदर सीट से पांच बार विधायक रह चुके अंसारी ने 2022 का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं लड़ा था, उनकी सीट पर उनके बेटे अब्बास अंसारी ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के टिकट पर जीत हासिल की थी। फिलहाल बाहुबली मुख्तार अंसारी उत्तरप्रदेश की बांदा जेल में बंद है

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: हिंदू लॉ में Maintenance के कितने प्रकार हैं?

अगली वेब स्टोरी