भारत के इन राज्यों में gambling है लीगल ,पैसा लगाने पर नहीं होगी सज़ा

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 20 Mar, 2023

सिक्किम

सिक्किम में सरकार के द्वारा गैंबलिंग को पुरी तरह लीगल किया गया है. यहां किसी भी लाइसेंस्ड गैंबलर के पास आप गैंबलिंग कर सकते हैं

Image Credit: my-lord.in

देश का पहला राज्य

सिक्किम देश का पहला ऐसा राज्य था जहां Gambling और betting को लीगल करने पर विचार किया गया था.

Image Credit: my-lord.in

लॉटरी

सिक्किम में गैंबलिंग के साथ साथ लॉटरी भी लीगल की गई है.

Image Credit: my-lord.in

2. गोवा

सिक्किम के बाद गोवा दूसरा ऐसा राज्य है, जहां गैंबलिंग या कसीनो लीगल है. यहां देशभर से घूमने आये लोग कसीनो में पैसा लगाते है।

Image Credit: my-lord.in

दमन में गैंबलिंग

भारत में केंद्र शासित प्रदेशों में शामिल दमन भी भारत की उन गिने चुने स्थानों में से है जहां गैंबलिंग लीगल है.

Image Credit: my-lord.in

गैंबलिंग पर कानून

भारत में The Public Gambling Act, 1867 हर उस खेल प्रतिबंधित करता है, जिसमें हार और जीत किस्मत पर आधारित होती है. लेकिन सिक्किम, गोवा और दमन ने गैंबलिंग पर अपने खुदके कानून बनाए हैं.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: रैगिंग करने पर विश्वविद्यालय से निलंबित हो सकते हैं

अगली वेब स्टोरी