अदालतों में लॉ इंटर्न के लिए ड्रेस कोड तय- जानिए क्या पहनना होगा

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 24 Feb, 2023

लॉ इंटर्न के लिए ड्रेस कोड

दिल्ली हाईकोर्ट ने अपने क्षेत्राधिकार की अदालतों में पेश होने वाले अधिवक्तओं के साथ साथ लॉ इंटर्न के लिए भी ड्रेस कोड तय किया है

Image Credit: my-lord.in

क्या होगा ड्रेस कोड

जस्टिस प्रतिभासिंह की एकलपीठ ने स्पष्ट किया है कि मुकदमों में प्रतिनिधित्व करते समय लॉ इंटर्न को काली टाई, कोट, पैंट और सफेद शर्ट के ड्रेस कोड का पालन करना होगा

Image Credit: my-lord.in

शहादरा बार का प्रस्ताव

शाहदरा बार एसोसिएशन ने लॉ इंटर्न के लिए ड्रेस कोड तय करते हुए नीला कोट पहनना तय किया था और कहा इसका पालन ना करने पर अदालतों में प्रवेश नहीं कर सकेंगे

Image Credit: my-lord.in

लॉ स्टूडेंट द्वारा याचिका

लॉ स्टूडेंट ने अपनी याचिका में शाहदरा बार एसोसिएशन द्वारा तय ड्रेस कोड के सर्कुलर को चुनौती दी

Image Credit: my-lord.in

Bar Council of Delhi का विशेषाधिकार

कोर्ट ने कहा एसबीए सर्कुलर कानून के अधिकार के बिना है क्योंकि वकीलों और इंटर्न की वर्दी के संबंध में नियम बनाना बीसीडी Bar Council of Delhi का विशेषाधिकार है

Image Credit: my-lord.in

एसबीए के सर्कुलर रद्द

जस्टिस प्रतिभा सिंह ने एसबीए के सर्कुलर रद्द करते हुए याचिका का निस्तारण कर किया. कहा- इंटर्न की सुविधा के लिए, सभी हितधारकों की सहमति से एक समान नीति बनाई जानी चाहिए

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Consumer Court में कैसे करें अपनी शिकायत दर्ज

अगली वेब स्टोरी