CrPC की धारा 144, किसी क्षेत्र में आपातकालीन स्थितियों या उपद्रव या किसी आशंकित खतरे के तत्काल मामले में आदेश जारी करने की शक्ति है ताकि क्षेत्र में शांति बनी रहे.
Image Credit: my-lord.inयह उन परिस्थिति में लगाया जाता है जिसमें एक परेशान स्थिति पैदा करने या मानव जीवन या संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की क्षमता होती है और यह धारा शांति व्यवस्था कायम करने के लिए लागू की जाती है.
Image Credit: my-lord.inधारा 144 को लागू करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट एक नोटिफिकेशन जारी करता है, और जहां भी यह धारा लगाई जाती है, वहां चार या उससे ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते हैं.
Image Credit: my-lord.inइस धारा के अंतर्गत प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र में आवश्यकतानुसार प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं, जैसे- जुलूस निकालने पर रोक, सार्वजनिक सभा पर रोक, धरना या अनशन पर रोक, उस स्थान पर हथियारों लाने पर रोक, आदि.
Image Credit: my-lord.inधारा 144 का उल्लंघन करने वाले या इस धारा का पालन नहीं करने वाले व्यक्ति को पुलिस धारा 107 या धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर सकती है.
Image Credit: my-lord.inCrPC की धारा 144 का उल्लंघन करने वाले या पालन नहीं करने पर आरोपी को एक साल की कैद की सजा भी हो सकती है. हालांकि, यह एक जमानती अपराध है, और जमानत हो जाती है.
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!