जानते हैं CJI और SC जजों की सैलरी-भत्ते

Ananya Srivastava

Image Credit: my-lord.in | 06 Jul, 2023

संविधान में है जजों की सैलरी-भत्ते का उल्लेख

देश के मुख्य न्यायाधीश और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की सैलरी और भत्तों का उल्लेख 'उच्चतम न्यायालय न्यायाधीश (वेतन और सेवा शर्त) अधिनियम, 1958' में किया गया है

Image Credit: my-lord.in

CJI की सैलरी और पेंशन

भारत के मुख्य न्यायाधीश की हर महीने की सैलरी दो लाख अस्सी हजार रुपये (2,80,000/- रुपये) है और हर साल सोलह लाख अस्सी हजार रुपये (16,80,000/- रुपये) की सालाना पेंशन मिलती है

Image Credit: my-lord.in

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के भत्ते

सीजेआई को डियरनेस रिलीफ, बीस लाख रुपये ग्रैच्युटी, दस लाख रुपये साज-सज्जा भत्ता, 45 हजार रुपये प्रति माह सत्कार भत्ता और सैलरी की 24% राशि मकान किराया भत्ता के रूप में मिलता है

Image Credit: my-lord.in

सीजेआई के विशेषाधिकार

उन्हें एक आधिकारिक निवास (Official Residence), सरकारी वाहन (Official Vehicle), सुरक्षा (Protection), यात्रा भत्ता (Travel Allowance) और चिकित्सा सेवाएं (Medical Facilities) भी दी जाती हैं

Image Credit: my-lord.in

सुप्रीम कोर्ट जज की सैलरी और पेंशन

उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को हर महीने दो लाख पचास हजार रुपये (2,50,000/- रुपये) सैलरी मिलती है और उनकी सालाना पेंशन 15 लाख रुपये (15,00,000/- रुपये) है

Image Credit: my-lord.in

क्या भत्ते मिलते हैं?

एक सुप्रीम कोर्ट जज को सैलरी और पेंशन के साथ डियरनेस रिलीफ, बीस लाख रुपये ग्रैच्युटी, आठ लाख रुपये साज-सज्जा भत्ता, 34 हजार रुपये प्रति माह सत्कार भत्ता और सैलरी की 24% राशि मकान किराया भत्ता की तरह मिलती है

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: जैकलीन-सुकेश Money Laundering केस की सुनवाई शुरु

अगली वेब स्टोरी