देश के मुख्य न्यायाधीश और उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की सैलरी और भत्तों का उल्लेख 'उच्चतम न्यायालय न्यायाधीश (वेतन और सेवा शर्त) अधिनियम, 1958' में किया गया है
Image Credit: my-lord.inभारत के मुख्य न्यायाधीश की हर महीने की सैलरी दो लाख अस्सी हजार रुपये (2,80,000/- रुपये) है और हर साल सोलह लाख अस्सी हजार रुपये (16,80,000/- रुपये) की सालाना पेंशन मिलती है
Image Credit: my-lord.inसीजेआई को डियरनेस रिलीफ, बीस लाख रुपये ग्रैच्युटी, दस लाख रुपये साज-सज्जा भत्ता, 45 हजार रुपये प्रति माह सत्कार भत्ता और सैलरी की 24% राशि मकान किराया भत्ता के रूप में मिलता है
Image Credit: my-lord.inउन्हें एक आधिकारिक निवास (Official Residence), सरकारी वाहन (Official Vehicle), सुरक्षा (Protection), यात्रा भत्ता (Travel Allowance) और चिकित्सा सेवाएं (Medical Facilities) भी दी जाती हैं
Image Credit: my-lord.inउच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश को हर महीने दो लाख पचास हजार रुपये (2,50,000/- रुपये) सैलरी मिलती है और उनकी सालाना पेंशन 15 लाख रुपये (15,00,000/- रुपये) है
Image Credit: my-lord.inएक सुप्रीम कोर्ट जज को सैलरी और पेंशन के साथ डियरनेस रिलीफ, बीस लाख रुपये ग्रैच्युटी, आठ लाख रुपये साज-सज्जा भत्ता, 34 हजार रुपये प्रति माह सत्कार भत्ता और सैलरी की 24% राशि मकान किराया भत्ता की तरह मिलती है
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!