साल 2013 में IPL में fixing का मामला सामने आया, जिसने सभी को हैरान किया।
Image Credit: my-lord.inफिक्सिंग मामले में Rajasthan Royals और CSK दो टीमों के नाम आये।
Image Credit: my-lord.inफिक्सिंग मामले में राजस्थान के श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
Image Credit: my-lord.inतीनों खिलाडियों को IPC की धारा 420 यानी धोखाधड़ी और 120B यानि क्रिमिनल कांस्पीरेसी के तहत गिरफ्तार किया।
Image Credit: my-lord.inइन तीनों खिलाडियों को पटियाला हाउस कोर्ट ने आरोप मुक्त कर दिया।
Image Credit: my-lord.inतीनों खिलाडियों को BCCI ने बैन कर दिया था, साथ ही CSK और राजस्थान रॉयल्स पर 2 साल का बैन लगाया।
Image Credit: my-lord.inश्रीसंत बैन के खिलाफ लम्बी लड़ाई लड़े, और 2017 में केरल हाई कोर्ट ने ये बैन हटा दिया था।
Image Credit: my-lord.inश्रीसंत और अंकित से बैन हट गया, लेकिन तीनों इसके बाद बड़ी लीग में वापसी नहीं कर पाए।
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!