एक विवाहित महिला की सुरक्षा हेतु भारत में क्या कानून हैं और उनके तहत आरोपी को क्या सजा मिलती है, आइए जानते हैं
Image Credit: my-lord.inIPC की धारा 498 'किसी विवाहित महिला को आपराधिक मंशा से बहला-फुसलाकर ले जाने या हिरासत में लेने' के खिलाफ है। यह कानून उन लोगों के लिए हैं जो एक विवाहित महिला को जबरदस्ती किसी के साथ अवैध संभोग करने पर मजबूर करते हैं
Image Credit: my-lord.inजबरदस्ती एक विवाहित महिला को छुपाना या हिरासत में लेना और उन्हें किसी के साथ संभोग के लिए मजबूर करने पर दो साल तक की जेल की सजा और आर्थिक जुर्माना लग सकता है
Image Credit: my-lord.inयदि एक विवाहित स्त्री अपने पति या उसके रिश्तेदार से क्रूरता सहती है, उसे सजा मिलती है; क्रूरता से मतलब शारीरिक/मानसिक रूप से प्रताड़ित करना या फिर संपत्ति को ट्रांसफर करने के लिए मजबूर करने की कोशिश करना
Image Credit: my-lord.inआईपीसी की धारा 498A के तहत एक आदमी को तीन साल तक की कारावास की सजा सुनाई जा सकती है और साथ में उसपर आर्थिक जुर्माना भी लगाया जा सकता है
Image Credit: my-lord.inजहां ज्यादातर मामले एक महिला के प्रताड़ित होने के ही होते हैं, वहीं ऐसे भी कई मामले हैं जिनमें महिलायें इस कानून का गलत फायदा उठाने की कोशिश करती हैं
Image Credit: my-lord.inहाल ही में कलकत्ता हाईकोर्ट में एक मामला सामने आया था जिसमें उन्होंने एक लड़की की याचिका को खारिज किया था क्योंकि उनका यह कहना था कि उनके ससुराल वाले उनको प्रताड़ित कर रहे हैं; महिला कई सालों से ससुराल वालों के साथ नहीं रह रही थीं इसलिए इस इल्जाम को अदालत ने गलत माना है
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!