IPC की इस धारा के 5 भागों के जरिये नकली करेंसी नोटों से जुड़े अपराधों और सजा को परिभाषित किया गया है
Image Credit: my-lord.inइस भाग के तहत 'करेंसी नोटों या बैंक नोटों की जालसाजी में शामिल लोगों को 10 साल से लेकर उम्र कैद तक की सज़ा हो सकती है
Image Credit: my-lord.inअगर कोई व्यक्ति नकली करेंसी-नोटों को असली नोट के रूप में उपयोग करता है तो उसे 10 साल से लेकर उम्र कैद तक की सजा याजुर्माना लग सकता है
Image Credit: my-lord.inअगर कोई व्यक्ति जाली या नकली करेंसी नोटों या बैंक नोटों को अपने पास रखता है तो उसे 7 साल की जेल या जुर्माने की सजा हो सकती है
Image Credit: my-lord.inकरेंसी-नोटों या बैंक-नोटों की जाली या जालसाजी के लिए उपकरण या सामग्री बनाने या अपने पास रखने पर आजीवन कारावास या फिर दस साल तक की जेल हो सकती है
Image Credit: my-lord.inकरेंसी-नोटों या बैंक-नोटों से मिलते-जुलते दस्तावेज बनाने या उनका उपयोग करने पर आपको जुर्माना लगाकर छोड़ा जा सकता है
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!