नकली करेंसी नोटों के इस्तेमाल से बचें - ये सज़ा हो सकती है

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 09 Jun, 2023

IPC section 489

IPC की इस धारा के 5 भागों के जरिये नकली करेंसी नोटों से जुड़े अपराधों और सजा को परिभाषित किया गया है

Image Credit: my-lord.in

IPC section 489A

इस भाग के तहत 'करेंसी नोटों या बैंक नोटों की जालसाजी में शामिल लोगों को 10 साल से लेकर उम्र कैद तक की सज़ा हो सकती है

Image Credit: my-lord.in

IPC section 489B

अगर कोई व्यक्ति नकली करेंसी-नोटों को असली नोट के रूप में उपयोग करता है तो उसे 10 साल से लेकर उम्र कैद तक की सजा याजुर्माना लग सकता है

Image Credit: my-lord.in

IPC section 489C

अगर कोई व्यक्ति जाली या नकली करेंसी नोटों या बैंक नोटों को अपने पास रखता है तो उसे 7 साल की जेल या जुर्माने की सजा हो सकती है

Image Credit: my-lord.in

IPC section 489D

करेंसी-नोटों या बैंक-नोटों की जाली या जालसाजी के लिए उपकरण या सामग्री बनाने या अपने पास रखने पर आजीवन कारावास या फिर दस साल तक की जेल हो सकती है

Image Credit: my-lord.in

IPC section 489E

करेंसी-नोटों या बैंक-नोटों से मिलते-जुलते दस्तावेज बनाने या उनका उपयोग करने पर आपको जुर्माना लगाकर छोड़ा जा सकता है

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: नाबालिग रेप पीड़िता के गर्भपात की याचिका पर कोर्ट ने क्यों कहा मनुस्मृति पढ़िए

अगली वेब स्टोरी