अगर आप स्पीड लिमिट से ऊपर ड्राइव करते पाए जाते हैं, बिना सीट बेल्ट या हेलमेट के ड्राइव करते हैं या अपने वाहन के अनिवार्य कागजात के बिना पकड़े जाते हैं तो आप पर जुर्माना लगता है
Image Credit: my-lord.inआज के समय में चालान ऑनलाइन हो जाता है और ई-चालान का भुगतान ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों तरीकों से किया जा सकता है; ऑनलाइन जुर्माना देने की प्रक्रिया समझते हैं
Image Credit: my-lord.inसबसे पहले ई-चालान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और फिर चालान नंबर, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और वाहन नंबर में से एक को चुनें
Image Credit: my-lord.inजरूरी जानकारी और कैप्चा फिल करें, 'गेट डिटेल' और फिर 'पे नाओ' के ऑप्शन्स पर जाएं और अपनी पसंद का पेमेंट मोड चुनकर चालान का भुगतान करें
Image Credit: my-lord.inसबसे पहले अपने राज्य की आधिकारिक परिवहन वेबसाइट पर जाना होगा और होम पेज पर आपको जुर्माने के भुगतान हेतु बना एक कॉलम नजर आएगा
Image Credit: my-lord.inआप इस कॉलम के तहत चुनाव कर सकते हैं कि आपको किस तरह का फाइन भरना है, निर्धारित ऑप्शन को चुनें और फिर वहां मांगी जाने वाली जरूरी जानकारी फिल करें
Image Credit: my-lord.inजितना जुर्माना है, वो राशि यहां फिल करें और फिर मास्टर या वीजा कार्ड की मदद से उसका भुगतान करें; इस तरह आप ई-चालान का भुगतान कर सकते हैं
Image Credit: my-lord.inअगर आपके नाम का ई-चालान आया है तो ध्यान रहे कि 60 दिनों के भीतर उसका भुगतान हो जाए वरना आपको अदालत जाकर यह जुर्माना भरना पड़ेगा
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!