आनंदमोहन की रिहाई का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 01 May, 2023

सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

दिवंगत आईएएस जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी की ओर से याचिका दायर पर सुप्रीम कोर्ट आनंदमोहन की रिहाई पर 8 मई को करेगा सुनवाई

Image Credit: my-lord.in

पत्नी की याचिका

दिवंगत डीएम जी कृष्णैया की पत्नी उमा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर बिहार सरकार द्वारा जेल मैन्युअल में किए गए बदलाव को गैरकानूनी बताया

Image Credit: my-lord.in

फ़ैसले से समाज में ग़लत सन्देश

याचिका में कहा गया कि दोषी को रिहा करने के फ़ैसले से समाज में ग़लत सन्देश जाएगा और अपराधियों को प्रोत्साहन मिलेगा

Image Credit: my-lord.in

आदेश को रद्द करने का अनुरोध

याचिका में बिहार सरकार के आदेश और संशोधन को रद्द करते हुए आनंद मोहन को फिर से जेल भेजने की मांग की गयी है

Image Credit: my-lord.in

आजीवन कारावास

डीएम जी कृष्णैया की हत्या के मामले में आनंद मोहन को साल 2007 में मौत की सज़ा सुनाई गई, जिसे बाद में आजीवन कारावास में बदल दिया गया था

Image Credit: my-lord.in

10 अप्रैल की अधिसूचना

बिहार सरकार के गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर जेल मैन्युअल से काम पर तैनात सरकारी सेवक की हत्या से जुड़ी धारा को हटा दिया था

Image Credit: my-lord.in

रिहाई का आधार

बिहार प्रिज़न मैन्युअल 2012 की धारा 481(i)(a) के हटाने से आनंद मोहन सिंह समेत 27 सज़ायाफ़्ता लोगों को रिहा करने की कार्यवाही शुरू हुई और उन्हें 27 अप्रैल को सहरसा जेल से रिहा कर दिया गया

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Haircut खराब करने के लिए Salon पर लगा करोड़ों का जुर्माना

अगली वेब स्टोरी