दिवंगत आईएएस जी कृष्णैया की पत्नी उमा देवी की ओर से याचिका दायर पर सुप्रीम कोर्ट आनंदमोहन की रिहाई पर 8 मई को करेगा सुनवाई
Image Credit: my-lord.inदिवंगत डीएम जी कृष्णैया की पत्नी उमा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर बिहार सरकार द्वारा जेल मैन्युअल में किए गए बदलाव को गैरकानूनी बताया
Image Credit: my-lord.inयाचिका में कहा गया कि दोषी को रिहा करने के फ़ैसले से समाज में ग़लत सन्देश जाएगा और अपराधियों को प्रोत्साहन मिलेगा
Image Credit: my-lord.inयाचिका में बिहार सरकार के आदेश और संशोधन को रद्द करते हुए आनंद मोहन को फिर से जेल भेजने की मांग की गयी है
Image Credit: my-lord.inडीएम जी कृष्णैया की हत्या के मामले में आनंद मोहन को साल 2007 में मौत की सज़ा सुनाई गई, जिसे बाद में आजीवन कारावास में बदल दिया गया था
Image Credit: my-lord.inबिहार सरकार के गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर जेल मैन्युअल से काम पर तैनात सरकारी सेवक की हत्या से जुड़ी धारा को हटा दिया था
Image Credit: my-lord.inबिहार प्रिज़न मैन्युअल 2012 की धारा 481(i)(a) के हटाने से आनंद मोहन सिंह समेत 27 सज़ायाफ़्ता लोगों को रिहा करने की कार्यवाही शुरू हुई और उन्हें 27 अप्रैल को सहरसा जेल से रिहा कर दिया गया
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!