Adipurush विवाद के बाद इस फिल्म पर चला सेंसर बोर्ड का डंडा!

Ananya Srivastava

Image Credit: my-lord.in | 10 Jul, 2023

इस फिल्म पर दिखा आदिपुरुष विवाद का असर!

आदिपुरुष फिल्म को लेकर देश में इतना विवाद हुआ है, अब सेंसर बोर्ड ने सावधानी बरतते हुए तेलुगु फिल्म Bharateeyans से कई सीन हटा दिए गए हैं

Image Credit: my-lord.in

Bharateeyans से हटा ये गाना

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने तेलुगु फिल्म Bharateeyans से शिव तांडव वाला पूरा गाना ही हटा दिया है

Image Credit: my-lord.in

फिल्म के प्रोड्यूसर ने जताई निराशा

Bharateeyans में सेंसर बोर्ड ने कुल मिलाकर 70 कट लगाए हैं और शिव तांडव पर बने गाने को भी हटा दिया है; फिल्म के प्रोड्यूसर डॉ. शंकर नायडू ने इसपर निराशा व्यक्त की है

Image Credit: my-lord.in

सेंसर बोर्ड ने नहीं सुनी मेकर्स की अपील

शंकर नायडू ने बताया है कि उनकी अपील के बावजूद 'बुराई पर अच्छाई की जीत' दर्शाने वाले शिव तांडव के गाने को बोर्ड ने हटा दिया है; निर्माता ने कहा है कि बोर्ड ने पहले तो हिंदू देवताओं को नीच दिखाने वाली फिल्मों को अनुमति दे दी और अब वो उनकी फिल्म में कई कट लगा रहे हैं

Image Credit: my-lord.in

क्या है Bharateeyans?

Bharateeyans एक देशभक्ति से भरी मूवी है जो चीन की गलत रणनीति को दर्शाती है; यह फिल्म हिंदू और तेलुगु में 14 जुलाई को रिलीज हो रही है

Image Credit: my-lord.in

क्या था आदिपुरुष विवाद?

आदिपुरुषको लेकर बहुत विवाद हुआ है कि फिल्म में भगवान राम, सीता माता और अन्य भगवानों का आपत्तिजनक चित्रण किया गया है

Image Credit: my-lord.in

हाईकोर्ट ने लगाई थी सेंसर बोर्ड को फटकार

फिल्म पर रोक लगाने हेतु दायर याचिका की सुनवाई के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने सेंसर बोर्ड को भी फटकार लगाई थी और उनसे कहा था कि ऐसे कई सीन हैं जिन्हें उन्हें हटाना चाहिए था और सर्टिफिकेशन को लेकर भी उनसे जवाब मांगे गए थे

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: FIR दर्ज हुई है आपके खिलाफ? इस प्रक्रिया को अपनायें

अगली वेब स्टोरी