आदिपुरुष फिल्म को लेकर देश में इतना विवाद हुआ है, अब सेंसर बोर्ड ने सावधानी बरतते हुए तेलुगु फिल्म Bharateeyans से कई सीन हटा दिए गए हैं
Image Credit: my-lord.inआपकी जानकारी के लिए बता दें कि कि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने तेलुगु फिल्म Bharateeyans से शिव तांडव वाला पूरा गाना ही हटा दिया है
Image Credit: my-lord.inBharateeyans में सेंसर बोर्ड ने कुल मिलाकर 70 कट लगाए हैं और शिव तांडव पर बने गाने को भी हटा दिया है; फिल्म के प्रोड्यूसर डॉ. शंकर नायडू ने इसपर निराशा व्यक्त की है
Image Credit: my-lord.inशंकर नायडू ने बताया है कि उनकी अपील के बावजूद 'बुराई पर अच्छाई की जीत' दर्शाने वाले शिव तांडव के गाने को बोर्ड ने हटा दिया है; निर्माता ने कहा है कि बोर्ड ने पहले तो हिंदू देवताओं को नीच दिखाने वाली फिल्मों को अनुमति दे दी और अब वो उनकी फिल्म में कई कट लगा रहे हैं
Image Credit: my-lord.inBharateeyans एक देशभक्ति से भरी मूवी है जो चीन की गलत रणनीति को दर्शाती है; यह फिल्म हिंदू और तेलुगु में 14 जुलाई को रिलीज हो रही है
Image Credit: my-lord.inआदिपुरुषको लेकर बहुत विवाद हुआ है कि फिल्म में भगवान राम, सीता माता और अन्य भगवानों का आपत्तिजनक चित्रण किया गया है
Image Credit: my-lord.inफिल्म पर रोक लगाने हेतु दायर याचिका की सुनवाई के दौरान इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने सेंसर बोर्ड को भी फटकार लगाई थी और उनसे कहा था कि ऐसे कई सीन हैं जिन्हें उन्हें हटाना चाहिए था और सर्टिफिकेशन को लेकर भी उनसे जवाब मांगे गए थे
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!