Acid Attack गंभीर अपराध, क्या है सज़ा?

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 30 Mar, 2023

2013 का acid attack case

2 मई, 2013 को NS मुंबई में नर्स की नौकरी करने के लिए मुंबई आई प्रीति राठी नाम की एक 23 वर्षीय युवती पर एक अज्ञात युवक ने Acid फेंका जब वह बांद्रा टर्मिनस पर उतरी थी.

Image Credit: my-lord.in

युवती ने तोडा दम

प्रीति राठी ने 1 जून, 2013 को दम तोड़ दिया जिससे देशभर में शोक की लहर फैल गई .

Image Credit: my-lord.in

इस घटना के बाद सख्त हुए कानून

2013 के इस एसिड अटैक की घटना के बाद, सरकार ने कई कठोर कदम उठाए जिनमें एसिड हमलों से निपटने वाले विशेष प्रावधानों को शामिल किया गया.

Image Credit: my-lord.in

एसिड अटैक पर कानून

इस घटना के बाद, एसिड अटैक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत कई प्रावधान किए गए साथ ही इस मामले में प्राथमिकी या किसी भी सबूत को दर्ज करने से इनकार करने पर भी सजा का प्रावधान किया गया.

Image Credit: my-lord.in

आपराधिक कानून अधिनियम, 2013

एसिड अटैक्स को IPC की एक अलग धारा 326 A और धारा 326 B में शामिल किया गया ताकि एसिड अटैक को नियंत्रित किया जा सके.

Image Credit: my-lord.in

IPC की धारा 326 B

इस धारा के तहत एसिड हमले के प्रयास के लिए निर्धारित सजा कम से कम पांच साल की कैद है, जिसे सात साल तक बढ़ाया जा सकता है, साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

Image Credit: my-lord.in

IPC की धारा 326 A

इस धारा के तहत किसी को जानबूझकर नुक्सान पहुंचाने के लिए एसिड फेंकने वाले को व्यक्ति को अपराधी माना जाएगा जिसे सजा के तौर पर 10 साल की जेल या आजीवन कारावास होगा।

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: अदालतों में गवाहों के लिए क्या है शपथ का नया नियम

अगली वेब स्टोरी