Dr Bhimrao Ambedkar की उपलब्धियां - 10 रोचक तथ्य

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 14 Apr, 2023

कौन थें Dr BR Ambedkar

14 अप्रैल 1891 में मध्य प्रदेश के महू में जन्मे डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर को बाबासाहेब के नाम से भी जाना जाता है. वह एक jurist,अर्थशास्त्री, राजनेता और समाज सुधारक थे. इन्होने दलित बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया, अछूतों (दलितों) के खिलाफ सामाजिक भेदभाव के खिलाफ अभियान चलाया, जबकि महिलाओं और श्रम के अधिकारों का समर्थन भी किया

Image Credit: my-lord.in

अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की डिग्रीट

डॉ अम्बेडकर विदेश में अर्थशास्त्र डॉक्टरेट की डिग्री हासिल करने वाले पहले भारतीय थे. डॉ अम्बेडकर को 1923 में लंदन विश्वविद्यालय द्वारा अर्थशास्त्र में DSC डिग्री से सम्मानित किया गया

Image Credit: my-lord.in

डबल डॉक्टरेट धारक

डॉ अम्बेडकर अर्थशास्त्र में प्रथम पीएचडी और दक्षिण एशिया में अर्थशास्त्र में प्रथम डबल डॉक्टरेट धारक रहे

Image Credit: my-lord.in

कोलंबिया विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी

डॉ अम्बेडकर ने 1927 में कोलंबिया विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में पीएचडी और 1952 में मानद उपाधि प्राप्त की. उनकी थीसिस का विषय था "The problem of the rupee: Its origin and its solution."

Image Credit: my-lord.in

RBI की अवधारणा

Reserve Bank of India की अवधारणा 1 अप्रैल 1935 को डॉ. अम्बेडकर की पुस्तक “Problem of Rupee:its origin and its solutions” के दिशानिर्देशों द्वारा की गई थी

Image Credit: my-lord.in

हर किसी को वोट का अधिकार

सभी भारतीयों को लिंग, जाति, वर्ग, साक्षरता या धर्म में पक्षपात के बिना वोट देने का अधिकार है. यह डॉ. अम्बेडकर ही थे जिन्होंने Southborough Commission के समक्ष 'सार्वभौमिक वयस्क मताधिकार' के लिए आवाज उठाई थी

Image Credit: my-lord.in

मजदूरों के रक्षक

भारत में मजदूरों के लिए 8 घंटे की ड्यूटी का प्रावधान. डॉ अम्बेडकर ने 27 नवंबर, 1942 को नई दिल्ली में भारतीय श्रम सम्मेलन के 7वें सत्र में काम के समय को 12 घंटे से बदलकर 8 घंटे कर दिया

Image Credit: my-lord.in

एक समान वेतन

डॉ अम्बेडकर पहले व्यक्ति थे जिन्होंने वायसराय कार्यकारी परिषद में श्रम मंत्री के रूप में औद्योगिक श्रमिकों के मामले में भारत में हर "लिंग को एक समान काम के लिए समान वेतन" का नियम लाएं

Image Credit: my-lord.in

महिला श्रमिकों के लिए कई कानून

डॉ अम्बेडकर ने ही ‘Mines Maternity Benefit Act’, ‘Women Labour Welfare Fund’, ‘Women and Child Labour Protection Act’, ‘Maternity Benefit for Women Labour’, and ‘Restoration of Ban on Employment of Women on Underground Work in Coal Mines’.जैसे कानून को बनाया

Image Credit: my-lord.in

'महंगाई भत्ता' और 'छुट्टी'

डॉ अम्बेडकर द्वारा 'महंगाई भत्ता' (डीए) और 'छुट्टी लाभ' और 'वेतनमान के संशोधन' की शुरुआत की गई थी

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: क्या है Quo Warranto रिट?

अगली वेब स्टोरी