Zero FIR का कॉन्सेप्ट है कि घटना की शिकायत किसी भी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई जा सकती है.
Source: my-lord.inचाहे घटना होने की जगह उस पुलिस स्टेशन क्षेत्र से अलग क्यों ना हो.
Source: my-lord.inFIR कराने का अर्थ हुई घटना से पुलिस को अवगत कराना है.
Source: my-lord.inपहले पुलिस घटनास्थल को दूसरे क्षेत्र का बताकर शिकायत को संबंधित पुलिस स्टेशन में दायर करने को कह सकती थी.
Source: my-lord.inजीरो एफआईआर का कॉन्सेप्ट लागू होने के बाद पुलिस ऐसा करने से मना नहीं कर सकती है.
Source: my-lord.inभारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 173 में Zero FIR का जिक्र आता है.
Source: my-lord.inभारतीय न्याय संहिता की धारा 173 में Zero FIR, घटनाओं की ऑनलाइन रिपोर्टिंग और FIR की कॉपी फ्री में देने का प्रावधान है.
Source: my-lord.inभारतीय न्याय संहिता (BNS) में न्यायिक प्रक्रिया में गति लाने को लेकर काफी जोर दिया गया है. इसमें Zero FIR का महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!