कोई भी व्यक्ति कानूनी दांव-पेंच में नहीं फँसना चाहता जिसका मुख्य कारण है न्यायप्रणाली के काम करने का सुस्त तरीका। सिविल मामलों में भी जब किसी व्यक्ति को समस्या होती है तो सबसे पहले वो मामले के समाधान के लिए न्यायालय से न्याय की गुहार लगाता है, जिसमें उसका अच्छा खासा समय और धन खर्च हो जाता है। इसलिए Civil Procedure Code, 1908 के तहत न्यायालय में जाने से पहले दूसरे पक्ष को लीगल नोटिस भेजने का प्रावधान किया गया है
Image Credit: my-lord.inCPC की इस धारा के तहत आप अपने विरोधी लोगों को कानूनी चेतावनी दे सकते हैं। Legal Notice में अपनी सारी शर्तों को शामिल किया जाता है यदि तय समय सीमा के अंदर आपका काम ना हो सके तो कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है। इसके माध्यम से हम अपनी समस्याओं से बाहर आ सकते हैं
Image Credit: my-lord.inइसके माध्यम से हम अपना अधिकार ले सकते हैं। जब भी ऐसा लगे कि किसी ने हमारे साथ गलत किया है या किसी बात के लिए धोखा दिया है तो ऐसे समय में Legal Notice भेजी जा सकती है। यदि किसी ने आपकी बेइज़्ज़ती की है या किसी का चेक बाउंस हो या कोई बहुत बड़ा नुकसान हुआ है तो ऐसे में लीगल नोटिस भेजना सही रहता है। लीगल नोटिस भेजने से सामने वाला व्यक्ति आपकी बात सुनने के लिए बाध्य होता है
Image Credit: my-lord.inलीगल नोटिस तभी भेजा जाती है जब कोई काम आसानी से ना हो सके। एक बार कोर्ट द्वारा लीगल नोटिस भेजा जाए तो वापस नहीं लिया जा सकता है इसलिए Legal Notice भेजते समय अच्छे से बनाएं जिससे कोई भी गलती ना होने पाए। यह नोटिस बनाने का काम किसी अच्छे वकील को ही देना चाहिए जिससे गलती की गुंजाइश ना हो और आसानी से काम भी हो जाए
Image Credit: my-lord.inजब भी किसी को आप लीगल नोटिस भेजें तो इन बातों को ध्यान में रखें । नोटिस में सबसे ऊपर दिनांक लिखिए उसके बाद लीगल नोटिस भेजने वाले का नाम एवं पता लिखिए। अगर आप एक से ज्यादा लोगों को Legal Notice भेज रहे हैं, तो सीरियल नंबर लिख कर नाम लिखें। अगर व्यक्ति किसी कंपनी, ऑफिस में हो, तो उनके ऑफिस के पते का विवरण दें। फिर सब्जेक्ट लिखने की जगह नोटिस का टाइटल लिखें, इससे यह बात समझ आ जाएगी कि आपने लीगल नोटिस भेजा है
Image Credit: my-lord.inजिस कारण से आप लीगल नोटिस भेज रहे हैं उसका भी पूरा विवरण दें ताकि उन्हें बात समझ में आ सकें। अपनी शर्तों और बातों को मानने के लिए जो समय आपने दिया है, उसका भी पूरा ब्यूरा दें। Legal Notice स्पीड पोस्ट, कूरियर से भी भेज सकते हैं और उसका भी पूर्ण विवरण देना चाहिए
Image Credit: my-lord.inLegal Notice में किसी भी प्रकार से शर्त पूरी ना होने की दशा में नुकसान की राशि का विवरण दें। साथ में कोर्ट में जाने की बात स्पष्ट करें। लीगल नोटिस के हर पेज पर अपने हस्ताक्षर करें। जिसे भी नोटिस भेजा जा रहा है, उसे नोटिसी कहा जाता है। एक से ज्यादा लोगों को नोटिस भेजना हो, तो नोटिसी 1 और नोटिसी 2 के नाम से भी संबोधित किया जा सकता है। लीगल नोटिस का जवाब कैसे दें?
Image Credit: my-lord.inयदि आपको किसी ने Legal Notice भेज दिया है। तो आपको इसका जवाब देना होगा। नोटिस का जवाब देते समय भी सही प्रकार से सारी जानकारी लिखा जाना चाहिए। जिसने भी लीगल नोटिस भेजा हो उसका नाम व ऑफिस के पते पर ही जवाब लिखें। सबसे पहले आप विरोधी पार्टी के वकील को संपूर्ण स्थिति से अवगत कराएं, और बताएं कि आप समस्त जानकारी से अनजान थे और आपके साथ धोखा हुआ है
Image Credit: my-lord.inनोटिस के जवाब में पूरी बात बताएं ताकि उन्हें भी समझ आए कि सच्चाई क्या है? जवाब में अपनी भी शर्तों को लिखा जा सकता है। Legal Notice के जवाब में फीस की मांग भी की जा सकती है, और नोटिस की हर पेज पर हस्ताक्षर करना ना भूलें। बहुत जरूरी होने पर Legal Notice का जवाब दें वरना सामने वाली पार्टी को आपके डिफेंस का पता चल जाएगा
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!