जस्टिस जेके महेश्वरी की वेकेशन बेंच ने अरविंद केजरीवाल की अतंरिम जमानत याचिका पर तत्काल सुनवाई करने से इंकार कर दिया है.
Image Credit: my-lord.inदिल्ली के सीएम को मामले को सूचीबद्ध कराने के लिए सीजेआई के पास जाने के निर्देश दिए हैं.
Image Credit: my-lord.inजस्टिस महेश्वरी का जन्म मध्य प्रदेश के मुरैना जिला में 29 जून, 1961 को हुआ था.
Image Credit: my-lord.inजस्टिस महेश्वरी ने साल 1985 में LLB और बार काउंसिल में अपना एनरोलमेंट करवाया था. वहीं, साल 1991 में LLM की डिग्री हासिल की.
Image Credit: my-lord.inजेके महेश्वरी को 2005 में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में एडिशनल जज के तौर पर नियुक्त किया गया. 2008 में वे परमानेंट किए गए.
Image Credit: my-lord.inजेके महेश्वरी को मध्य प्रदेश HC से आंध्र पदेश में चीफ जस्टिस के तौर पर ट्रांसफर किए गए.
Image Credit: my-lord.inजेके महेश्वरी नए बने आंध्र प्रदेश के हाईकोर्ट के पहले चीफ जस्टिस भी रहे.
Image Credit: my-lord.inआंध्र प्रदेश के बाद जेके महेश्वरी को सिक्किम HC का चीफ जस्टिस बनाया गया.
Image Credit: my-lord.inजेके महेश्वरी को भारत के सर्वोच्च न्यायालय में जस्टिस के तौर पर ट्रांसफर किया गया.
Image Credit: my-lord.inजहां वे अभी अपनी सेवा दे रहे हैं. जस्टिस जेके महेश्वरी अभी वेकेशन बेंच के तौर पर भी सुनवाई कर रहे हैं.
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!