छात्र पूरी मेहनत से पढ़ाई करके पेपर देते हैं. कभी पेपर देने के पहले तो कभी उस दौरान पेपर लीक और चीटिंग जैसी घटनाएं होने के चलते परीक्षा रद्द हो जाता है.
Image Credit: my-lord.inपरीक्षा रद्द होने से हजारों, लाखों परीक्षार्थी प्रभावित होते हैं. परीक्षा रद्द होना, फिर से परीक्षा लेना और भी न जाने कितनी लंबी प्रक्रिया की शुरुआत कुछ धोखाधड़ी करने वालों की वजह से हो जाती है.
Image Credit: my-lord.inअब ऐसे अफसरों, परीक्षा केन्द्र संचालकों और परीक्षा में चोरी के भरोसे जाने वाले छात्रों की खैर नहीं है. लोक सभा से लोक परीक्षा विधेयक (Public Examination Bill) 2024 पास हो गया है.
Image Credit: my-lord.inये कदम सरकारी नौकरी के लिए जाने वाले परीक्षाओं में पेपर लीक और चीटिंग रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है.
Image Credit: my-lord.inकानून बनने के बाद इसके दायरे में UPSC (संघ लोक सेवा आयोग), SSC (कर्मचारी चयन आयोग), रेलवे (रेलवे भर्ती बोर्ड RRB), बैंकिंग (IBPS, SBI, आदि) भर्ती परीक्षाओं के साथ-साथ
Image Credit: my-lord.inमेडिकल (NEET UG/PG), इंजीनियरिंग (JEE Main/Advanced, आदि), CUET (विश्वविद्यालय यूजी/पीजी प्रवेश परीक्षा), आदि प्रवेश परीक्षाएं भी आएंगी.
Image Credit: my-lord.inपकड़े जाने पर पेपर लीक कराने में शामिल अफसरों, लोगों को 10 साल की जेल हो सकती है और एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!