Paper Leak करने वाले को भरना होगा इतना जुर्माना, जानें क्या है कानून

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 28 Feb, 2024

Paper Leak करने वाले को भरना होगा इतना जुर्माना, जानें क्या है कानून

Image Credit: my-lord.in

छात्र के जीवन का सवाल

छात्र पूरी मेहनत से पढ़ाई करके पेपर देते हैं. कभी पेपर देने के पहले तो कभी उस दौरान पेपर लीक और चीटिंग जैसी घटनाएं होने के चलते परीक्षा रद्द हो जाता है.

Image Credit: my-lord.in

परीक्षा रद्द होने से हताश होते छात्र

परीक्षा रद्द होने से हजारों, लाखों परीक्षार्थी प्रभावित होते हैं. परीक्षा रद्द होना, फिर से परीक्षा लेना और भी न जाने कितनी लंबी प्रक्रिया की शुरुआत कुछ धोखाधड़ी करने वालों की वजह से हो जाती है.

Image Credit: my-lord.in

क्या है Public Examination Bill, 2024

अब ऐसे अफसरों, परीक्षा केन्द्र संचालकों और परीक्षा में चोरी के भरोसे जाने वाले छात्रों की खैर नहीं है. लोक सभा से लोक परीक्षा विधेयक (Public Examination Bill) 2024 पास हो गया है.

Image Credit: my-lord.in

Paper Leak पर कसेगी नकेल

ये कदम सरकारी नौकरी के लिए जाने वाले परीक्षाओं में पेपर लीक और चीटिंग रोकने के लिए ये कदम उठाया गया है.

Image Credit: my-lord.in

इन परीक्षाओं पर लागू होगा कानून

कानून बनने के बाद इसके दायरे में UPSC (संघ लोक सेवा आयोग), SSC (कर्मचारी चयन आयोग), रेलवे (रेलवे भर्ती बोर्ड RRB), बैंकिंग (IBPS, SBI, आदि) भर्ती परीक्षाओं के साथ-साथ

Image Credit: my-lord.in

ये परीक्षाएं भी कानून के दायरे में

मेडिकल (NEET UG/PG), इंजीनियरिंग (JEE Main/Advanced, आदि), CUET (विश्वविद्यालय यूजी/पीजी प्रवेश परीक्षा), आदि प्रवेश परीक्षाएं भी आएंगी.

Image Credit: my-lord.in

भरना पड़ेगा इतना जुर्माना

पकड़े जाने पर पेपर लीक कराने में शामिल अफसरों, लोगों को 10 साल की जेल हो सकती है और एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: क्या है IPC की धारा 133 और 134? जाने IPC में सजा का प्रावधान

अगली वेब स्टोरी