अदालत कब तलाक को देती है मंजूरी?

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 09 Dec, 2024

तलाक के मामले

आजकल कपल में थोड़ी झड़प होने पर तलाक की मांग दर्ज की जाती है.

Image Credit: my-lord.in

तलाक देने का कारण

वहीं, मामले को सुनने के दौरान अदालत तलाक की मंजूरी देने से पहले कुछ पहलुओं पर विचार करती है,

Image Credit: my-lord.in

Divorce Act 1869

वैसे ही कुछ आधार डाइवोर्स एक्ट 1869 में दिए गए हैं, जो कि इस प्रकार है

Image Credit: my-lord.in

मानसिक रूप से स्वस्थ

पति पत्नी में से किसी ने व्याभिचार (Adultery) दिखाया हो या अगर पति या पत्नी में से कोई एक मानसिक रूप से सही ना हो,

Image Credit: my-lord.in

सात साल से अधिक का समय

अगर दोनों में कोई एक, पिछले सात साल से लापता हो, तो उसे मृत मारकर अदालत तलाक की इजाजत दे सकती है,

Image Credit: my-lord.in

वैवाहिक अधिकार

अगर किसी ने वैवाहिक अधिकारों की बहाली नहीं की हो,

Image Credit: my-lord.in

पति-पत्नी का अलग रहना

तलाक के लिए अदालत में याचिका दायर करने के बाद कम-से-कम पति-पत्नी दो साल से अलग रह रहे हो,

Image Credit: my-lord.in

तब तलाक को मिलेगी मंजूरी

इन तर्कों को सही पाने के बाद तलाक की मंजूरी दे सकती है.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: पुलिस हिरासत और गिरफ्तारी में अंतर

अगली वेब स्टोरी