आजकल कपल में थोड़ी झड़प होने पर तलाक की मांग दर्ज की जाती है.
Source: my-lord.inवहीं, मामले को सुनने के दौरान अदालत तलाक की मंजूरी देने से पहले कुछ पहलुओं पर विचार करती है,
Source: my-lord.inवैसे ही कुछ आधार डाइवोर्स एक्ट 1869 में दिए गए हैं, जो कि इस प्रकार है
Source: my-lord.inपति पत्नी में से किसी ने व्याभिचार (Adultery) दिखाया हो या अगर पति या पत्नी में से कोई एक मानसिक रूप से सही ना हो,
Source: my-lord.inअगर दोनों में कोई एक, पिछले सात साल से लापता हो, तो उसे मृत मारकर अदालत तलाक की इजाजत दे सकती है,
Source: my-lord.inअगर किसी ने वैवाहिक अधिकारों की बहाली नहीं की हो,
Source: my-lord.inतलाक के लिए अदालत में याचिका दायर करने के बाद कम-से-कम पति-पत्नी दो साल से अलग रह रहे हो,
Source: my-lord.inइन तर्कों को सही पाने के बाद तलाक की मंजूरी दे सकती है.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!