National Safety Day 2024: इन परिस्थितियों में Suspend हो सकता है Driving License

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 05 Mar, 2024

National Safety Day 2024: इन परिस्थितियों में Suspend हो सकता है आपका Driving License

Image Credit: my-lord.in

फिल्मी स्टंट से बचें

युवाओं में गाड़ियों भले ही गाड़ियों का क्रेज हो. उन्हें फिल्मी तरीके से चलाने को जी-मचल उठता हो, तो ऐसा करने से पहले मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बने इन नियमों से वाकिफ हो ले.

Image Credit: my-lord.in

नियमों को जानना आपका कर्तव्य

अगर आप नियमों से वाकिफ रहेंगे, तो गलतियां करने या उसे दोहराने से बचेंगें. आइये बताते हैं कि किन हालातों में आपकी लाइसेंस रद्द की जा सकती है.

Image Credit: my-lord.in

Motors Vehicle Act में ये प्रावधान

मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 19 के अनुसार, यदि गाड़ी से किसी व्यक्ति की मृत्यु या एक या अधिक व्यक्तियों को गंभीर चोट पहुँची हो तो ड्राइवर का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है.

Image Credit: my-lord.in

इनका होगा लाइसेंस रद्द

वैसे व्यक्ति, जो आदतन अपराधी (Habitual Criminal), शराबी (Drunkard), ड्रग्स आदि का सेवन करते हैं, उनका लाइसेंस रद्द किया जा सकता है.

Image Credit: my-lord.in

गलत जानकारी देने के चलते

क्या ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए कोई धोखाधड़ी या गलत बयानी हुई हो या अपराधों को अंजाम देने में मोटर वाहन का उपयोग किया गया हो, ऐसे मामलों में व्यक्ति के लाइसेंस को रद्द किया जा सकता है.

Image Credit: my-lord.in

Rash Driving करने पर

Rash Driving करने से अक्सर वाहन चालक अपने साथ-साथ राह चलते लोगों के लिए भी खतरा बने रहते हैं. अगर आप बार-बार इस तरह से गाड़ी चलाते पाए जाते हैं, तो भी आपका लाइसेंस रद्द किया जा सकता हैं.

Image Credit: my-lord.in

Minors की जिम्मेदारी पेरैंट्स

कोई भी किशोर, जिसकी आयु 18 वर्ष से कम है, को शिक्षार्थी लाइसेंस प्रदान किया गया है, लेकिन वर्तमान में, वह ऐसे अभिभावक की देखरेख में नहीं है. तो उसके लाइसेंस को भी रद्द किया जा सकता है.

Image Credit: my-lord.in

जांच के दौरान दिखाए DL

जांच अधिकारियों द्वारा मांगे जाने पर किसी भी मोटर वाहन चालक को जांच के लिए लाइसेंस प्रस्तुत करना उसका कर्तव्य है.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Tukde-Tukde Gang यूज करने पर NBDSA ने इस चैनल पर लगाया 75k का जुर्माना

अगली वेब स्टोरी