बैंकों के लिए कई बार कर्ज में दिया पैसा निकलवाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे मामलों का कानूनी हल निकलवाना बैंकिंग लॉयर की ज़िम्मेदारी होती है.
Image Credit: my-lord.inकई मामलों में Loan लेने के बाद लोग खुद को दिवालिया घोषित कर देते है. ऐसे में दिवालिया होने के बाद कोर्ट की कार्यवाही बैंकिंग वकील द्वारा ही निपटाई जाती है.
Image Credit: my-lord.inबैंक से जुड़े विवादों के निस्तारण, लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप तैयार करने जैसे कार्यों को निपटने में बैंकिंग वकील की बड़ी भूमिका होती है.
Image Credit: my-lord.inबैंकिंग के क्षेत्र में Right to Information Act (RTI ) के मामलो को निपटाने की ज़िम्मेदारी बैंकिंग लॉयर को दी जाती है.
Image Credit: my-lord.inबैंक संबंधित सवालों का जवाब देना तथा शिकायतों का निस्तारण करना साथ ही बैंक पॉलिसी को रिव्यू करना, बैंकिंग लॉयर की जिम्मेदारियां है.
Image Credit: my-lord.inNon-Performing Assets (NPAs) के सैटलमेंट से जुड़े काम बैंकिंग लॉयर के द्वारा ही निपटाए जाते हैं.
Image Credit: my-lord.inलॉ ऑफिसर वो व्यक्ति होता है, जिसपर बैंक से जुड़ी सभी कानूनी कार्यों या गतिविधियों के देखभाल की जिम्मेदारी होती है इसके अलावा आप Contract Lawyer, HR Manager, Legal Analyst, Private Equity Lawyer के रूप में भी काम कर सकते हैं.
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!