आईपीसी की धारा 120बी अपराधिक साजिश के मामले से जुड़ी है
Source: my-lord.inकुछ लोग यह समझते हैं कि अपराध करने वाले व्यक्ति की मदद करके वे बच जाएंगे, क्योंकि अपराध तो दूसरे व्यक्ति ने किया है.
Source: my-lord.inअपराधिक साजिश दो या दो से अधिक व्यक्ति के बीच एक समझौता है, जो किसी अपराध को करने के लिए किया जाता है.
Source: my-lord.inअपराध करने के लिए होनेवाली सांठगांठ लिखित या मौखिक रूप से भी हो सकती है.
Source: my-lord.inयदि कोई व्यक्ति किसी ऐसे अपराध को करता है जिसकी सजा 2 वर्ष से लेकर मृत्यु दंड या उम्रकैद हो.
Source: my-lord.inतो उस व्यक्ति को तो दोषी पाए जाने पर जो अपराध उसने किया होगा उसकी ही सजा मिलेगी.
Source: my-lord.inअगर उस अपराध को करने की साजिश में कोई दूसरा व्यक्ति भी मुख्य आरोपी के साथ किसी तरह के भी आपराधिक षड़यंत्र में शामिल होता है.
Source: my-lord.inतो उसे भी IPC Section 120b के तहत मुख्य आरोपी के सामान दंड देने का प्रावधान होता है.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!