जानें कितने देशों के नियमों से बना है हमारा संविधान!

Satyam Kumar

Source: my-lord.in | 26 Nov, 2024

संविधान दिवस

सबसे जटिल विविधताओं वाली आबादी के लिए बेहतर व्यवस्था प्रदान करने वाला संविधान आज 75 वर्ष का हो चुका है,

Source: my-lord.in

75 वर्षों की यात्रा

देश के लोगों ने 26 जनवरी 1949 के दिन खुद को यह संविधान दिया था,

Source: my-lord.in

कितने देशों से लिया गया संविधान

आइये जानतें हैं कि विश्व सबसे बड़े संविधान को कितने देशों के नियम-कानून को मिलाकर बनाया गया है, आइये जानते हैं....

Source: my-lord.in

सोशलिस्ट और सेकुलरिज्म

सोवियत रूस से समाजवाद और सेकुलरिज्म की अवधारणा ली गई है.

Source: my-lord.in

दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका से संविधान में संशोधन की प्रक्रिया और राज्य सभा के सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया ली गई है.

Source: my-lord.in

आयरिश संविधान से

आयरिश संविधान से राष्ट्रपति के निर्वाचन की प्रक्रिया ली गई है, जिसे आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली कहते हैं.

Source: my-lord.in

अमेरिका

अमेरिका से मौलिक अधिकार व तीनों अंगों, कार्यपालिका, विधायिका और न्यायपालिका का समान रूप से काम करना हैं,

Source: my-lord.in

ब्रिटेन

ब्रिटेन से भारतीय संविधान में कैबिनेट सिस्टम और दो सदनीय व्यवस्था ली गई है.

Source: my-lord.in

कनाडा

कनाडा से राज्यों में राज्यपाल की नियुक्ति का अधिकार, सुप्रीम कोर्ट की सलाहाकार के रूप में क्षेत्राधिकार,

Source: my-lord.in

आस्ट्रेलिया

आस्ट्रेलिया से केन्द्र और राज्यों के बीच शक्तियों का विभाजन का आदेश लिया गया है.

Source: my-lord.in

जापान से

जापान से देश में संसद की सर्वोच्चता का कानून लिया गया है. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट केवल किसी कानून को उसकी संवैधानिकता की जांच कर सकती है.

Source: my-lord.in

फ्रांस

फ्रांस से समानत और भाईचारा का कानून लिया गया है,

Source: my-lord.in

खुद को दिया संविधान

बता दें कि देश के लोगों ने खुद को संविधान दिया है.

Source: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: संविधान देश का सबसे पवित्र ग्रंथ, जानें राष्ट्रपति ने और क्या-क्या कहा

अगली वेब स्टोरी