कृषि भूमि अथवा आवासीय भूमि खरीदने के समय आपने जमीन का दाखिल ख़ारिज या म्युटेशन की प्रक्रिया की
Source: my-lord.inयह प्रक्रिया किसी भी व्यक्ति के लिये भूमि खरीदने के उपरान्त रजिस्ट्रेशन करवाने के समय की जाने वाली एक अनिवार्य प्रक्रिया है.
Source: my-lord.inइसको पूरा किये बिना कोई भी व्यक्ति अपनी भूमि का पूर्णं रूप से स्वामी नहीं बन सकता है.
Source: my-lord.inहमारे देश में कृषि भूमि अथवा आवासीय भूमि का हस्तांतरण एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को होता है, इसके लिए दाखिल खारिज की प्रक्रिया जरूरी है.
Source: my-lord.inदाखिल खारिज (Mutation) की प्रक्रिया देश के सभी राज्यों के राजस्व कार्यालयों (तहसीलदार) स्तर पर की जाती है.
Source: my-lord.inदेश के किसी भी राज्य में संपत्ति का हस्तांरण एक कानूनी प्रक्रिया के तहत उसके कानूनी हक दार को ट्रांसफर किया जाता है.
Source: my-lord.inइसके तहत परिवार के मुखिया जिसके नाम पर भूमि है, को हटा कर उसके पुत्र अथवा पुत्री का नाम लैंड रिकॉर्ड में दर्ज करवाया जाता है. इसी को दाखिल खारिज कहा जाता है.
Source: my-lord.inजब किसी सरकारी काम के लिए भूमि का अधिग्रहण किया जाता है,
Source: my-lord.inऐसे स्थिति में उन व्यक्तियों को ही मुआवजे की रकम प्राप्त होती है जिनका नाम दाखिल ख़ारिज की प्रक्रिया के तहत लैंड रिकॉर्ड में दर्ज होता है.
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!