जर्मन संविधान 'बेसिक लॉ' ने मनाई अपनी 75वीं जयंती

Satyam Kumar

Source: my-lord.in | 27 May, 2024

बेसिक लॉ

हाल ही में जर्मन संविधान 'बेसिक लॉ' ने अपनी 75वीं वर्षगाठ मनाई है.

Source: my-lord.in

23 मई 1949

23 मई, 1949 को जर्मन की संसद ने इसे अपनाया था. इसी दिन पश्चिमी जर्मनी की अधिकारिक तौर पर स्थापना भी हुई थी.

Source: my-lord.in

मानवीय गरिमा

जर्मन संविधान का पहला अनुच्छेद 'मानव गरिमा अनुल्लंघनीय है' वाक्य से ही शुरू होता है.

Source: my-lord.in

नाजी जर्मनी

ये लाइन नाजी जर्मनी के अपराधों की प्रतिक्रिया के तौर पर लिखा गया है.

Source: my-lord.in

60 लाख यहूदियों

नाजी जर्मनी के अपराधों का आशय द्वितीय विश्वयुद्ध और होलोकास्ट के दौरान 60 लाख यहूदियों की हत्या से जुड़ा है.

Source: my-lord.in

70 बार

बेसिक लॉ लागू को समयानुसार अब तक 70 बार संशोधित किया गया है.

Source: my-lord.in

जर्मनी का एकीकरण

बेसिक लॉ शुरूआत में पश्चिमी जर्मनी में लागू था. साल 1990 में जर्मनी के एकीकरण के बाद इसके क्षेत्र को व्यापक कर दिया ग

Source: my-lord.in

संशोधन के दो-तिहाई समर्थन

बेसिक लॉ में संशोधन तभी लाया जा सकता है जब बुंडेसटाग और बुंडेसराट के दो तिहाई सदस्य संशोधन की इजाजत दें.

Source: my-lord.in

मकसद

संसद में बहुमत से आई सरकारों द्वारा संवैधानिक मूल्यों को गैर-लोकतांत्रिक ताकतों की मदद से खोखला होने से बचाना है.

Source: my-lord.in

महत्वपूर्ण संशोधन

जर्मनी के संविधान ने सेना की स्थापना(1956) , कर्जे पर लगाम के लिए डॉट ब्रेक लाया गया.

Source: my-lord.in

कसौटी पर खरा

जर्मन संविधान अपने भयानक अतीत से निकलकर अपने कसौटी पर खरा उतरा है.

Source: my-lord.in

प्लैटिनम जयंती

अब बेसिक लॉ अपनी 75वें वर्ष में पहुंच चुका है.

Source: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: अदालत के सामने क्यों रो पड़ी स्वाति मालीवाल?

अगली वेब स्टोरी