लेडी जस्टिस का कॉन्सेप्ट कहां से आया?

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 11 May, 2024

न्याय की देवी

दुनिया भर की अदालतों में न्याय की देवी की स्टैच्यू देखने को मिलती है.

Image Credit: my-lord.in

चित्र-विवरण

न्याय की देवी की मूर्ति के एक हाथ में तराजू और दूसरे हाथ में तलवार होती है.

Image Credit: my-lord.in

लेडी जस्टिस

इस मूर्ति को स्टैच्यू ऑफ जस्टिस कहा जाता है.

Image Credit: my-lord.in

मिस्त्र और यूनान

इसे मिस्त्र और यूनान की देवी से प्रभावित होकर बनाया गया है.

Image Credit: my-lord.in

देवी माट

मिस्त्र की देवी माट को व्यवस्था, न्याय, संतुलन और कानून का प्रतीक माना जाता है.

Image Credit: my-lord.in

देवी थेमिस

यूनिस की देवी थेमिस को सच्चाई, कानून और व्यवस्था का प्रतीक माना जाता है.

Image Credit: my-lord.in

रोमन कॉन्सेप्ट

भारत में भी न्याय की देवी का कॉन्सेप्ट रोमन की मूर्ति की अवधारणा पर बनाया गया है.

Image Credit: my-lord.in

जस्टिसिया

रोमन लोग जस्टिसिया को न्याय की देवी मानते है और धीरे-धीरे इन मूर्तियों को जस्टिस की देवी का प्रतीक माना जाने लगा.

Image Credit: my-lord.in

तराजू और तलवार

न्याय की देवी के एक हाथ में तराजू होती है जो न्याय और संतुलन का प्रतीक माना जाता है. वहीं, तलवार ताकत और हक का प्रतीक है.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: करीना कपूर खान को एमपी हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस, Pregnancy Bible किताब से जुड़ा है मामला

अगली वेब स्टोरी