दुनिया भर की अदालतों में न्याय की देवी की स्टैच्यू देखने को मिलती है.
Image Credit: my-lord.inन्याय की देवी की मूर्ति के एक हाथ में तराजू और दूसरे हाथ में तलवार होती है.
Image Credit: my-lord.inइस मूर्ति को स्टैच्यू ऑफ जस्टिस कहा जाता है.
Image Credit: my-lord.inइसे मिस्त्र और यूनान की देवी से प्रभावित होकर बनाया गया है.
Image Credit: my-lord.inमिस्त्र की देवी माट को व्यवस्था, न्याय, संतुलन और कानून का प्रतीक माना जाता है.
Image Credit: my-lord.inयूनिस की देवी थेमिस को सच्चाई, कानून और व्यवस्था का प्रतीक माना जाता है.
Image Credit: my-lord.inभारत में भी न्याय की देवी का कॉन्सेप्ट रोमन की मूर्ति की अवधारणा पर बनाया गया है.
Image Credit: my-lord.inरोमन लोग जस्टिसिया को न्याय की देवी मानते है और धीरे-धीरे इन मूर्तियों को जस्टिस की देवी का प्रतीक माना जाने लगा.
Image Credit: my-lord.inन्याय की देवी के एक हाथ में तराजू होती है जो न्याय और संतुलन का प्रतीक माना जाता है. वहीं, तलवार ताकत और हक का प्रतीक है.
Image Credit: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!