Abortion Rights को लेकर France एक नया कानून लाया है!

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 05 Mar, 2024

Abortion Rights को लेकर France एक नया कानून लाया है!

Image Credit: my-lord.in

बना दुनिया का पहला देश

Abortion को संवैधानिक अधिकार घोषित करने वाला France दुनिया का पहला देश बना

Image Credit: my-lord.in

Abortion Rights

फ्रांस के संविधान में गर्भपात के अधिकार को शामिल किया गया है.

Image Credit: my-lord.in

पक्ष में पड़े 780 वोट

फ्रांस की संसद के संयुक्त सदन में गर्भपात के अधिकार से जुड़े विधेयक के पक्ष में 780 जबकि विपक्ष में 72 वोट पड़े.

Image Credit: my-lord.in

France की बड़ी आबादी ने दिया समर्थन

रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांस के लगभग 80 फीसदी लोगों ने गर्भपात को कानूनी अधिकार देने के फैसले का समर्थन किया है.

Image Credit: my-lord.in

France के राष्ट्रपति ने पूरा किया वादा

राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा कि महिलाओं को गर्भपात का संवैधानिक अधिकार देने का उनका वादा पूरा हुआ है.

Image Credit: my-lord.in

Abortion महिलाओं का अधिकार

प्रधानमंत्री गेब्रियल अटाल ने कहा कि महिलाओं का शरीर उनका है और कोई भी उनके बदले निर्णय नहीं ले सकता है.

Image Credit: my-lord.in

पहले भी थी कानूनी मान्यता

फ्रांस में 1974 के कानून के बाद से महिलाओं की गर्भपात को लीगल बनाया था.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Acid Attack में कड़े हैं प्रावधान, जानें नियम

अगली वेब स्टोरी