'पिता-पुत्री एक ही अदालत में', जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की करियर की एक झलक

My Lord Team

Image Credit: my-lord.in | 29 Mar, 2024

'पिता-पुत्री एक ही अदालत में', जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की कैरियर की एक झलक

Image Credit: my-lord.in

जन्म वर्ष 1960

सुप्रीम कोर्ट जस्टिस बेला एम त्रिवेदी का जन्म10 जून 1960 को पाटन, उत्तरी गुजरात में हुआ है.

Image Credit: my-lord.in

पिता भी जज

बेला एम त्रिवेदी के पिता न्यायिक सेवा में थे. सेवा के दौरान लगातार ट्रांसफर हुए, जिसके चलते उनकी शिक्षा विभिन्न स्कूलों में हुई है.

Image Credit: my-lord.in

एलएलबी किया

एमएस यूनिवर्सिटी, वडोदरा से बीकॉम-एलएलबी किया.

Image Credit: my-lord.in

दस वर्षो तक दी सेवा

लगभग दस वर्षों तक गुजरात उच्च न्यायालय में सिविल और संवैधानिक पक्ष पर वकील के रूप में अभ्यास किया.

Image Credit: my-lord.in

सेशन कोर्ट में बनी जज

10 जुलाई 1995 को सीधे अहमदाबाद में सिटी सिविल और सेशन कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया.

Image Credit: my-lord.in

पिता-पुत्री एक ही अदालत में

यह एक सुखद संयोग रहा कि जब उनकी नियुक्ति हुई थी तब उनके पिता पहले से ही सिटी सिविल और सेशन कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे.

Image Credit: my-lord.in

लिम्का बुक ऑफ रिकार्डस

लिम्का बुक ऑफ इंडियन रिकॉर्ड्स ने अपने 1996 संस्करण में यह प्रविष्टि दर्ज की है कि “पिता-पुत्री एक ही अदालत में जज हैं.

Image Credit: my-lord.in

2011 में बनी HC की जज

17 फरवरी 2011 को गुजरात HC के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया.

Image Credit: my-lord.in

Rajasthan HC में हुआ ट्रांसफर

राजस्थान HC में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उन्होंने जून 2011 से जयपुर बेंच में काम किया.

Image Credit: my-lord.in

2016 में पुन: गुजरात

उन्हें दोबारा से फरवरी 2016 में गुजरात के मूल HC में ट्रांसफर किया गया.

Image Credit: my-lord.in

सुप्रीम कोर्ट में जज बनी

31 अगस्त, 2021 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत नहीं किया गया.

Image Credit: my-lord.in

साल 2025 में रिटायरमेंट

सुप्रीम कोर्ट जस्टिस बेला एम त्रिवेदी 09 जून, 2025 को सेवानिवृत्त होंगी.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: मणिपुर ने UPSC के छात्रों को ट्रांसपोर्ट सुविधा देने से किया इंकार!

अगली वेब स्टोरी