जानें EVM और VVPAT में क्या अंतर होता है?

My Lord Team

Source: my-lord.in | 12 May, 2024

जानें EVM और VVPAT में क्या अंतर होता है?

Source: my-lord.in

Electronic Voting Machine

एक इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन है जिसका उपयोग मतदान के लिए किया जाता है.

Source: my-lord.in

Vote to Favorite Candidate

मतदाता अपनी पसंद के उम्मीदवार के सामने वाले बटन को दबाकर वोट देते हैं.

Source: my-lord.in

Vote Recorded

वोट इलेक्ट्रॉनिक रूप से रिकॉर्ड किए जाते हैं.

Source: my-lord.in

साल 2004 से

2004 के बाद EVM का उपयोग भारत में सभी चुनावों में किया जाता है.

Source: my-lord.in

EVM के साथ VVPAT

EVM के साथ इस्तेमाल होने वाला एक उपकरण है.

Source: my-lord.in

कागज की प्रिंट

जब मतदाता EVM में वोट देता है, तो VVPAT एक कागज की पर्ची प्रिंट करता है.

Source: my-lord.in

Candidate की जानकारी

पर्ची में उम्मीदवार का नाम, चुनाव चिन्ह और मतदान केंद्र का नाम होता है. पर्ची पारदर्शी शीशे के माध्यम से मतदाता को दिखाई देती है.

Source: my-lord.in

साल 2013 से

VVPAT का उपयोग 2013 से भारत में चुनावों में किया जा रहा है.

Source: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: जन प्रतिनिधि अधिनियम, 1951 में क्या है? जानिए

अगली वेब स्टोरी