UPI Circle: एक UPI अकाउंट से पांच लोग कर सकेंगे पेमेंट

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 04 Sep, 2024

UPI ID

अब UPI ID का इस्तेमाल एक से ज्यादा मोबाइल में किया जा सकता है.

Image Credit: my-lord.in

UPI सर्किल डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस

भारत सरकार UPI एप में एक नया फीचर 'UPI सर्किल डेलिगेटेड पेमेंट सर्विस' लांच किया है.

Image Credit: my-lord.in

UPI सर्किल

UPI सर्किल एक डिजिटल सॉल्यूशन है, जिसमें यूजर UPI अकाउंट से किसी अन्य व्यक्ति को जरूरी लिमिट के साथ ट्रांजैक्शन की परमिशन दे सकता है.

Image Credit: my-lord.in

एक से अधिक

इस फैसिलिटी को एक्टिवेट करके आप एक से ज्यादा व्यक्तियों को यूपीआई अकाउंट में जोड़ पाएंगे.

Image Credit: my-lord.in

प्राइमरी व सेकेंडरी यूजर

जब आप अपने ऊपर निर्भर किसी व्यक्ति को इसमें जोड़ेगे तो वह सेकेंडरी यूजर होगा और आप प्राइमरी यूजर.

Image Credit: my-lord.in

यूपीआई सर्किल मेन्यू

इस फीचर को शुरू करने के लिए आपको यूपीआई सर्किल मेन्यू पर जाकर फैमिली या फ्रेंड पर क्लिक करें

Image Credit: my-lord.in

UPI QR स्कैन करें या नंबर जोड़े

जिनका अकाउंट एड करना है, उनका UPI QR स्कैन करें या नंबर एड करें, यहां पर आपको दो ऑप्शन मिलेंगे. पहला, लिमिट के साथ खर्च करें. दूसरा, हर पेमेंट के लिए अप्रूवल लें.

Image Credit: my-lord.in

आसानी से होगा पेमेंट

सेकेंडरी यूजर को रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने का नोटिफिकेशन जाएगा. इसके दूसरा यूजर्स उसी अकाउंट से ट्रांजैक्शन कर पाएगा.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: Swati Maliwal Case: सोशल मीडिया ट्रोलिंग को इग्नोर करना ही बेहतर: सुप्रीम कोर्ट

अगली वेब स्टोरी