वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट विश्व के देशों की रैंकिंग आठ फैक्टर के आधार पर तय की जाती है.
Source: my-lord.inइसमें नागरिकों के मौलिक अधिकार, नागरिक न्याय और सुरक्षा, सरकारी शक्तियों पर प्रतिबंध समेत अन्य 5 फैक्टर शामिल है.
Source: my-lord.inवर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट (WPJ) में विश्व के 142 देश शामिल हैं, भारत, पाकिस्तान भी है.
Source: my-lord.inबता दें कि वर्ल्ड जस्टिस प्रोजेक्ट हर साल अपनी लिस्ट जारी करती है.
Source: my-lord.inसंस्था ने रूल ऑफ लॉ इंडेक्स, 2024 में अपनी लिस्ट जारी की है, जिसमें अमेरिका के वेनेजुएला को सबसे निचला पायदान दिया है.
Source: my-lord.inरूल ऑफ लॉस इंडेक्स की सूची में पाकिस्तान को 140वां स्थान मिला है,
Source: my-lord.inजो इस सूची में नीचे से तीसरा स्थान है.
Source: my-lord.inवहीं इस इंडेक्स में भारत का स्थान 98वां है,
Source: my-lord.inपढ़ने के लिए धन्यवाद!