आज़ाद भारत में सबसे पहले किसे फांसी हुई- जानिये
            
            My Lord Team
            Image Credit: my-lord.in | 12 Jun, 2023 
           
         
        
      
              
          
            
            
          
          
            
              भारत में दुर्लभ से दुर्लभतम (rarest of the rare) क्राइम में फांसी की सजा सुनवाई जाती है
            
              Image Credit: my-lord.in
                        
          
        
              
          
            
            
          
          
            
              अभी तक आज़ादी के बाद से कुल 1414 लोगों को ही फांसी दी गई है
            
              Image Credit: my-lord.in
                        
          
        
              
          
            
            
          
          
            
              भारत में सबसे पहले फांसी पर 2 लोगों को हुई थी
            
              Image Credit: my-lord.in
                        
          
        
              
          
            
            
          
          
            
              महात्मा गांधी की हत्या के आरोप ने नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे को 8 नवंबर 1949 को फांसी की सज़ा सुनाई गई थी.
            
              Image Credit: my-lord.in
                        
          
        
              
          
            
            
          
          
            
              देश में आखिरी बार निर्भया केस के आरोपियों को साल 2020 में फांसी पर चढ़ाया गया था
            
              Image Credit: my-lord.in
                        
          
        
              
          
            
            
          
          
            
              निर्भया केस के  एक अपराधी को नाबालिग होने के कारण फांसी पर नहीं चढ़ाया गया
            
              Image Credit: my-lord.in
                        
          
        
              
          
            
            
          
          
            
              2008 अहमदाबाद ब्लास्ट के 38 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई, ये एक साथ सबसे ज्यादा लोगों को सुनवाई गई फांसी की सज़ा का फैसला था
            
              Image Credit: my-lord.in
                        
          
        
              
          
            
            
          
          
            
              NCRB के अनुसार, पिछले 20 साल में 2,543 दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई, जिनमें सिर्फ 8 को फांसी दी गई
            
              Image Credit: my-lord.in
                        
          
        
                  
        
          
          
        
        
          
            
            पढ़ने के लिए धन्यवाद!
            Next: सात आसान स्टेप्स में घर बैठे कैसे फाइल करें RTI?
                     
        
        अगली वेब स्टोरी