Google LLC के नाम में LLC का क्या है?

Satyam Kumar

Image Credit: my-lord.in | 24 May, 2024

LLC लगाने का अर्थ

यह अमेरिकी व्यवसाय संरचना है, जिसका अर्थ होता है कि कंपनियों के असल मालिक असल रूप में ऋण या कर्जो या देनदारियों के लिए उत्तरदायी नहीं होते हैं.

Image Credit: my-lord.in

LLC

अक्सर गूगल जैसी बड़ी कंपनियां अपने अधिकारिक नाम में LLC का यूज करती है.

Image Credit: my-lord.in

Google LLC

जैसे Google LLC,Seagate Technology LLC, आदि बड़ी, इंटरनेशनल कंपनियां अपने नाम में LLC लगाती है.

Image Credit: my-lord.in

LLC का फुल फॉर्म

LLC का फुल फॉर्म होता है Limited Liablity Company.

Image Credit: my-lord.in

मालिक नहीं मेंबर

LLC संरचना में मालिक को बोर्ड मेंबर कहा जाता है.

Image Credit: my-lord.in

कंपनी की लायबिलिटी

इसके तहत कंपनी की लायबिलिटी को साझेदारों के बीच बांटने के लिए किया जाता है.

Image Credit: my-lord.in

राज्य के नियम

राज्य नियम के अनुसार, कंपनी के दिवालिया होने और मालिकों की मृत्यु होने पर कंपनी एलएलसी समाप्त भी हो सकती है.

Image Credit: my-lord.in

प्रिंसिपल लायबिलिटी

LLC अपनाने को लेकर कंपनी के मालिकों की प्रिसिंपल लायबिलिटी को कम करना होता है.

Image Credit: my-lord.in

जिम्मेदारी किसकी?

LLC का फायदा ये है कि किसी कानूनी हानि के लिए मालिक को नहीं, प्रक्रिया में शामिल सदस्य को जिम्मेदार माना जाता है.

Image Credit: my-lord.in

पढ़ने के लिए धन्यवाद!

Next: प्राइवेट कॉलेज से MBBS पढ़े छात्र ने ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा देने से मांगी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया नोटिस

अगली वेब स्टोरी